अबू आजमी की मुसलमानों से अपील, एकजुट हों और सेक्युलर हिंदुओं के साथ मिलकर खड़े हों

अबू आजमी ने कहा, "देश के अंदर कितना बड़ा संघर्ष हुआ. क्या हम सब उसके लिए तैयार हैं? अगर आप सब उसी तरह तैयार हैं तो मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि इस वक्फ बिल को सरकार को वापस लेना ही पड़ेगा. इसके अलावा कोई और रास्ता नहीं है."

4पीएम न्यूज नेटवर्कः सपा विधायक अबू आजमी ने मुसलमानों से अपील की कि एक हो जाएं. सेक्युलर हिंदू भाइयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हो जाएं.

वक्फ कानून पर सपा विधायक अबू आजमी ने कहा कि आप सबको मालूम है कि ये बिल मुसलमानों के खिलाफ है. हमें करना क्या है, हमें उस पर अपनी बात रखनी है. क्या किया जाए कि ये बिल पास हो? अगर हम कहते हैं कि किसानों को बिल वापस हुआ तो किसान कई महीनों तक सर्दी में धरने पर बैठे थे. 750 किसान शहीद हो गए. उन्होंने अपनी बात मनवाई और बिल वापस हुआ.

अबू आजमी ने कहा, “देश के अंदर कितना बड़ा संघर्ष हुआ. क्या हम सब उसके लिए तैयार हैं? अगर आप सब उसी तरह तैयार हैं तो मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि इस वक्फ बिल को सरकार को वापस लेना ही पड़ेगा. इसके अलावा कोई और रास्ता नहीं है.”

‘मुसलमानों से जमीन तक ली जा रही हैं’

सपा विधायक ने आगे कहा, “2014 के बाद मुसलमानों से हिंदुस्तान में जमीन तक ली जा रही हैं. मोहन भागवत साहब ने कहा कि हमारे देश में नाम और धर्म पूछकर नहीं मारा जाता. एक पुलिसवाला ट्रेन के अंदर तीन मुसलमानों को गोली मारकर उनके बदन पर पैर रखकर कहता है कि इस मुल्क में रहना है तो मोदी और योगी कहना पड़ेगा. एक स्कूल की टीचर एक बच्चे को खड़ा करती है और दूसरे बच्चों से कहती है कि इसको मारो. क्यों, क्योंकि ये मुसलमान है.”

‘संविधान सिर्फ किताब में लिखने के लिए रह गया है’

अबू आजमी ने कहा कि संविधान सिर्फ किताब में लिखने के लिए रह गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि मुसलमानों के खिलाफ इतनी चीजें हो रही हैं लेकिन उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है. लाउडस्पीकर को उतारा जा रहा है. मस्जिदों के बाहर नमाज नहीं पढ़ सकते. कितने चीजें गिनाई जाएं?

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड हमारी लीडरशिप को हाथ में ले’

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये समय है कि सब एक हो जाओ. जो हिंदू भाई सेक्युलर हैं उनके कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हो जाओ. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड हमारी लीडरशिप को हाथ में ले. हम अपनी जान भी देने को तैयार रहेंगे. ये किसी के बाप का मुल्क नहीं है, हमारा मुल्क है.

Related Articles

Back to top button