नए साल में घर में रखी ये चीजें बन सकती है आर्थिक तंगी की वजह
These things kept in the house in the new year can become the reason for financial crisis
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दिल्ली। साल 2022 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। ऐसे में चंद दिनों बाद ही नया साल शुरु हो जाएगा, जिसकी स्वागत की तैयारियों में अब तकरीबन सभी लोग जुट चुके हैं। ऐसे में लोग आने वाले साल को लेकर इन बातों से खास आशांवित है कि बीते साल में समाने आईं सभी मुश्किलें व परेशानियां खत्म जाएं, जिसके चलते साल 2022 में नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ा जा सके।
इस संबंध में ज्योतिष व वास्तु की जानकार रचना मिश्रा का कहना है कि परेशानियों का मुख्य कारण हमसे ही जुड़ा हुआ है, दरअसल हम जाने अनजाने कई ऐसी छोटी-छोटी बातों पर ध्यान नहीं पाते जो हमारे घर में परेशानियों को जन्म देती हैं, और फिर इन्हीं कारणों के चलते खुशियां हमसे रूठ जाती हैं।
ऐसे में हम पर नकारात्मक ऊर्जा इस कदर छा जाती है कि तमाम प्रयासों के बावजूद हमारे जीवन व हमारे घर में शांति नहीं आ पाती है और इसके प्रभाव से आर्थिक और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं जीवन में आने लगती हैं।