इंडिगो फ्लाइट के टायर में खराबी, कोलकाता से पटना जा रही उड़ान की रांची में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

कोलकाता से पटना जा रही इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट को उस वक्त रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंड कराना पड़ा, जब टेकऑफ के बाद विमान के टायर में खराबी की जानकारी सामने आई। विमान को दोपहर में सुरक्षित उतार लिया गया, लेकिन इसके बाद यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। फ्लाइट में पटना के अलावा लखनऊ के यात्री भी सवार थे। लैंडिंग के बाद जब विमान की जांच की गई तो उसमें टायर पंक्चर पाया गया, जिसके बाद उड़ान को रद्द कर दिया गया। अचानक हुई इस समस्या से कई यात्री अपनी मंजिल तक समय पर नहीं पहुंच सके।
फ्लाइट में सवार यात्रियों ने इंडिगो एयरलाइंस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ऐसी परिस्थितियों में यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है। एक यात्री ने कहा, हमें जरूरी काम से पटना पहुंचना था लेकिन अब काफी देरी हो गई है। कम से कम इंडिगो को पहले से अलर्ट होना चाहिए था। वहीं एक अन्य यात्री ने कहा, हमारी यात्रा का अनुभव बहुत खराब रहा। तकनीकी दिक्कतें समझ आती हैं, लेकिन प्रबंधन की ओर से सहयोग नहीं मिला।
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक आरआर मौर्य ने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमान को रांची में उतारना पड़ा। उन्होंने बताया कि पटना जाने वाले यात्रियों को सड़क मार्ग से भेजा गया, जबकि लखनऊ के यात्रियों को वैकल्पिक फ्लाइट्स के जरिए उनकी मंजिल तक पहुंचाया गया। इस पूरी घटना को लेकर अब तक इंडिगो की ओर से कोई सार्वजनिक माफीनामा या विस्तृत बयान जारी नहीं किया गया है।



