पटना: वक्फ संशोधन कानून पर तेजस्वी यादव का हमला, कहा- यह देश किसी के बाप का नहीं, हम सबका है
तेजस्वी ने कहा इस देश को बनाने में सभी धर्मों के लोगों ने योगदान दिया है. यह हम सबका हिंदुस्तान है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः पटना के गांधी मैदान में तेजस्वी यादव ने वक्फ संशोधन कानून का कड़ा विरोध किया. उन्होंने कहा कि यह विधेयक न केवल वक्फ संपत्तियों पर कब्जा करने का प्रयास है, बल्कि मुसलमानों, पिछड़ों और दलितों के मतदान अधिकारों को छीनने की भी कोशिश है. तेजस्वी ने कहा इस देश को बनाने में सभी धर्मों के लोगों ने योगदान दिया है. यह हम सबका हिंदुस्तान है.
पटना के गांधी मैदान में इमारत-ए-शरिया द्वारा आयोजित ‘वक्फ बचाओ-दस्तूर बचाओ’ विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि ये देश किसी के बाप का नहीं है. यह हम सबका हिंदुस्तान है. वक्फ संशोधन कानून 2025 का विरोध करने पटना पहुंचे मुसलमानों की भारी भीड़ के सामने तेजस्वी ने कहा कि न केवल वक्फ संपत्तियों पर कब्जा करने की तैयारी है बल्कि मुसलमानों के साथ ही पिछड़ों और दलितों के मतदान अधिकार को भी छीनने की कोशिश की जा रही है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि देश को तोड़ने की कोशिश की जा रही है लेकिन हम लोग हैं. उन्होंने कहा कि आज किस तरीके से हालात बने हैं, इस बिल का विरोध है और इस बिल का विरोध करना है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का नोटिफिकेशन आया है. 8 करोड लोगों को फिर अपना कागज देना पड़ेगा तब उनका नाम सूची में आएगा लेकिन हम लोग हैं. उन्होंने कहा कि इस देश को बनाने में सभी धर्म के लोगों ने शहादात दी है.
बाल-बाल बचे तेजस्वी यादव
दरअसल, तेजस्वी यादव जब गांधी मैदान में भाषण देने के लिए आए तो उस समय तेजस्वी यादव बाल-बाल बच गए. तेजस्वी भाषण शुरू कर ही रहे थे, इसी दौरान एक ड्रोन उनके चेहरे से आकर टकराने लगा लेकिन तत्काल तेजस्वी यादव तुरंत झुके और वहां बगल खड़ी एक युवक ने हाथ लगाया और उसे गिरा दिया. थोड़ी देर के लिए तेजस्वी यादव असहज हो गए थे लेकिन तुरंत सब कुछ समान्य हो गया.



