मुफ्ती इस्माइल ने ऑनलाइन अजान को लेकर सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसी भी भाषा का विरोध गलत है

AIMIM मालेगांव विधायक मुफ्ती इस्माइल ने ऑनलाइन अजान को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि ऑनलाइन अजान कैसे होगा.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः AIMIM मालेगांव विधायक मुफ्ती इस्माइल ने ऑनलाइन अजान को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि ऑनलाइन अजान कैसे होगा. ये इसलिए हो रहा है क्योंकि भाजपा के एक नेता हैं किरीट सोमैया वो बेवजह कानून व्यवस्था का मुद्दा बना रहे हैं.

AIMIM मालेगांव विधायक मुफ्ती इस्माइल ने ऑनलाइन अजान को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि ऑनलाइन अजान कैसे होगा. लाउड स्पीकर पर अजान दी जाती है तो इलाके के लोगों को पता चलता है वो नमाज पढ़ने मस्जिद आते हैं. ये इसलिए हो रहा है क्योंकि भाजपा के एक नेता हैं किरीट सोमैया वो बेवजह कानून व्यवस्था का मुद्दा बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि मस्जिदों में जाकर वो लोगों को परेशान कर रहे हैं. अजित पवार भी इस सरकार में हैं. वो मुस्लिमों के समर्थन की बात करते हैं लेकिन उनकी सरकार के भाजपा के मंत्री क्या कर रहे हैं. ये उन्हें देखना चाहिए.

लाउडस्पीकर पर बैन के बाद अजान ऐप
दरअसल, मुंबई में लाउडस्पीकरों पर प्रतिबंध के बाद कई मस्जिदों ने ‘ऑनलाइन अजान’ ऐप को अपनाया है, जो नमाजियों को अजान की टाइमिंग और लाइव अजान की सुविधा प्रदान करता है. तमिलनाडु की एक कंपनी ने इस ऐप को बनाया है. यह ऐप लाइव अजान प्रसारित करता है, जिससे खासकर जो लोग मस्जिद से दूर हैं या जिनके ऑफिस मस्जिद के पास नहीं हैं, वो समय पर नमाज की सूचना पा सकते हैं. यह कदम बॉम्बे हाईकोर्ट के शोर प्रदूषण नियमों के बाद उठाया गया है. ऐप में मस्जिदों के लिए पंजीकरण, नमाज की टाइमिंग और अन्य धार्मिक जानकारी जैसी सुविधाएं हैं. यह खासकर उन लोगों के लिए भी उपयोगी है, जैसे महिलाएं और बुजुर्ग, जो मस्जिद नहीं जा पाते.

वहीं, उन्होंने हिंदी भाषा विवाद पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि किसी भी भाषा का विरोध गलत है. गुजरात में गुजराती बोली जाती है तो कर्नाटक में कन्नड़, तमिलनाडु में तमिल. हिंदी इस देश की भाषा है और इसका विरोध गलत है.

Related Articles

Back to top button