सब कुछ बदल डाला, फिर भी पटना में इतना बड़ा कांड; SSP का मोबाइल बंद, पुलिस भी देर से पहुंची

14 जून को ही पटना पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया था। सवाल पूछने पर कहा गया कि क्राइम कंट्रोल के लिए ऐसा किया गया। पटना एसएसपी अवकाश कुमार का तबादला कुछ माह में ही कर दिया गया। उनके जगह पूर्णिया के पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा को पटना की कमान सौंपी गई। कुछ दिन बाद ही यानी चार जुलाई की रात बिहार के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका का मर्डर हो गया। अपराधियों ने गांधी मैदान थाने से करीब ढाई सौ मीटर की दूरी पर इस वारदात को अंजाम दिया और आराम से फरार हो गए।मगध हॉस्पिटल के मालिक गोपाल खेमका की हत्या के बाद सनसनी मच गई। परिजन हंगामा करने लगे। परिजनों ने आरोप लगाया कि हत्या के करीब डेढ़ घंटे तक पटना पुलिस नहीं पहुंची। पटना एसएसपी का मोबाइल भी बंद पाया गया। वारदात के बाद रात करीब साढ़े 11 बजे से सुबह सात बजे तक पटना एसएसपी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे।
मृत गोपाल खेमका के छोटे भाई संतोष खेमका ने पुलिस पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के डेढ़ घंटे बाद गांधी मैदान थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पटना की सिटी एसपी (मध्य) भी दो घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंचीं। परिजनों ने बताया कि घटनास्थल पर कई खोखे गिरे पड़े थे, जिस पर पुलिसकर्मियों द्वारा ईंट और बांस-बल्ले से घेराबंदी की गई। उन्होंने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है, अपराधियों का मनोबल अब इतना बढ़ गया है कि वे घर पर चढ़कर हत्याएं कर रहे हैं।
बेटे गुंजन की दिनदहाड़े हत्या से टूटकर संभले भी नहीं थे गोपाल खेमका, भाजपा से जुड़ाव था
सांसद पप्पू यादव भी पहुंचे। उन्होंने भी बिहार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया। पप्पू यादव ने सवाल किया कि आखिर यह परिवार कब तक बलि देता रहेगा? बीते 20 दिसंबर 2018 को हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में इन्हीं गोपाल खेमका के बेटे की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। थाने से महज 300 मीटर दूर यह पॉश इलाका है और कई आला अधिकारियों का भी घर बेहद पास में है। ऐसे में सरेआम अपराधी आते हैं और एक उद्योगपति को गोली मारकर आराम से चले जाते हैं! यह बिहार में क्या हो रहा है? बिहार की पुलिस क्या कर रही है? और बिहार के अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ कैसे गया है?”
इधर, मामले पर बिहार डीजीपी विनय कुमार ने खुद ही संज्ञान लिया है। उन्होंने विशेष टीम का गठन किया है। कहा कि बिहार पुलिस ने व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड पर एसआईटी का गठन किया है। एसपी सिटी सेंट्रल इस एसआईटी का नेतृत्व करेंगे। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button