प्रशांत किशोर का नीतीश सरकार पर तीखा हमला, कहा- सरकार में ज्यादातर नेता हैं अपराधी

पटना ने प्रशांत किशोर ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर निशाना साधते हुए कहा कि यह मंगल राज्य की कामना करने वाले अमंगल पांडे है.

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। इसी कड़ी में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने शानिवार को पटना में आयोजित एक प्रेस कांप्रेंस में नीतीश सरकार और एनडीए पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने मौजूदा सरकार को अपराधियों की संरक्षक करार दिया।

पटना में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि मौजूदा सरकार में अधिकतर नेता अपराधी हैं. उन्होंने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि सरकार कहती है कि अपराधियों को घर में घुसकर मारेंगे, तो क्या वह अपनी पार्टी के नेताओं को भी घर में घुसकर मारेंगे ?. क्योंकि उनकी पार्टी के अधिकतर नेता अपराधी हैं.

जब किसी राज्य के चुनाव नजदीक आते हैं, तो विपक्षी पार्टियों का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करना आम है. इसी बीच पटना में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार की मौजूदा सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने NDA को घेरते हुए कहा कि अपराधियों को साथ लेकर घूमते हो और बात सुशासन और कानून व्यवस्था की करते हैं.

प्रशांत किशोर ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और राज्य अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मंगल पांडे हर बार की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बनकर लोगों को लूटते हैं. सरकार कहती है कि अपराधियों को घर में घुस कर मारेंगे, जबकि उनके राज्य अध्यक्ष दिलीप जायसवाल खुद ही भू-माफिया और शराब माफिया हैं.

कोविड के समय हुई अधिक परेशानी
पटना ने प्रशांत किशोर ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर निशाना साधते हुए कहा कि यह मंगल राज्य की कामना करने वाले अमंगल पांडे है. उन्होंने कहा कि जिस समय यह स्वास्थ्य मंत्री थे, उस समय बिहार के लोगों को कोविड के दौरान सबसे ज्यादा परेशानी हुई. इसके आगे उन्होंने कहा कि जब भी कोई सरकार बनती है, तो मंगल पांडे ही स्वास्थ्य मंत्री बन जाते हैं और वो ऐसा इसलिए करते है, ताकि लोगों से लूट कर सकें. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री का एक ही काम है कि जिस-जिस डॉक्टर का प्रैक्टिस चल रही होती है, उनकी सूची बनाकर इतनी दूर ट्रांसफर कर देते हैं, ताकि वह हर 6 महीने में 5 से 10 लाख रुपये घूस दे सके. किशोर ने कहा लेकिन अब हम उन्हें नहीं छोड़ेंगे.

राज्य अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर साधा निशाना
इसके बाद प्रशांत किशोर ने राज्य अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को घेरते हुए कहा कि दिलीप जायसवाल राज्य अध्यक्ष के साथ-साथ भूमि और शराब माफिया भी है. उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी जब यहां आते हैं, तो वह दिलीप जायसवाल के पास ही बैठते हैं. राज्य में कानून और सुशासन व्यवस्था की बात करते हैं और खुद ही भूमि और शराब माफिया को अपने बगल में बिठाते हैं. उन्होंने न जाने कितने लोगों की जमीनों पर जबरदस्ती कब्जा किया है. किशोर ने कहा इतना ही नहीं, उन्होंने किशनगंज के मेडिकल कॉलेज पर भी कब्जा कर लिया है.

गोपाल खेमका की मौत का भी किया जिक्र
प्रशांत किशोर ने गोपाल खेमका की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले गोपाल खेमका नाम के एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद डिप्टी सीएम ने कहा था कि अपराधियों को घर में घुसकर मारेंगे और उनके घर या मकान पर बुलडोजर से कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि उनकी ही पार्टी के अध्यक्ष पर 20 वर्ष से हत्या का आरोप लगा है, उसको तो घर में घुसकर नहीं मारा. उसे तो ये माननीय बनाकर रखते हैं और कहते है कि अपराधियों पर कार्रवाई करेंगे. ऐसे में कोई कैसे भरोसा करेगा कि ये अपराधियों पर कार्रवाई करेंगे, जबकि इनकी पार्टी में खुद ही अपराधी हैं.

Related Articles

Back to top button