भजनलाल नहीं रहेंगे पांच साल सीएम

- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा बोले- देखते हैं, पर्ची कब बदलेगी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर। राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भारतीय जनता पार्टी पर तीखा राजनीतिक हमला बोला है। डोटासरा ने कहा कि भजनलाल किसी भी सूरत में पांच साल तक मुख्यमंत्री नहीं रह सकते। उन्होंने दावा किया कि भले ही भाजपा सरकार अपना कार्यकाल पूरा कर ले, लेकिन मौजूदा मुख्यमंत्री को कार्यकाल के बीच में ही बदला जाएगा।
डोटासरा ने कहा, सरकार में अनिर्णय की स्थिति है। ऊपर से अक्षम ‘कच्ची पर्ची’ आ गई है, जिसने प्रदेश का बेड़ा गर्क कर दिया है। राजस्थान का दुर्भाग्य है कि ऐसे लोगों के हाथों में सत्ता आ गई है, जो प्रशासन चलाने में पूरी तरह अक्षम हैं। भाजपा नेता खुद एक-दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हुए हैं। डोटासरा यह बात प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान कहीं। डोटासरा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पर्ची बदलने का कोई इनपुट मिला होगा। देखते हैं, पर्ची कब बदलती है।



