गुजरात में आप की जीत से घबराई भाजपा : केजरीवाल

- आप संयोजक बोले – विधायकों पर झूठे मुकदमें हो रहे हैं
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने कहा कि बीजेपी गुजरात के विसावदर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में मिली करारी हार को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। नतीजे आए चंद दिन ही गुजरें हैं और बीजेपी ने आप विधायक चैतर बसावा को गिरफ्तार कराकर अपनी बौखलाहट जनता के सामने रख दी। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, गुजरात प्रभारी गोपाल राय, सह प्रभारी दुर्गेश पाठक और प्रदेश अध्यक्ष इशुदान गढ़वी समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने चैतर बसावा की गिरफ्तारी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
आप का कहना है कि विधायक चैतर बसावा द्वारा भ्रष्टाचार उजागर करने पर बीजेपी सरकार बौखला गई है। पहले बीजेपी ने गुंडों से उन पर हमला करवाया। जब वो पुलिस में शिकायत दर्ज कराने गए, तो उन्हीं पर झूठा मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया. बीजेपी चाहे जितना भी जुल्म करे, आप के नेता और कार्यकर्ता बीजेपी का भ्रष्टाचार गुजरात की जनता के सामने लाने से नहीं डरेंगे। वहीं गुजरात आप के सह प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि जब-जब बीजेपी डरती है, तब-तब पुलिस को आगे करती है। आप विधायक चैतर बसावा ने जब बीजेपी के नेताओं का भ्रष्टाचार बेनकाब किया, तो बौखलाई बीजेपी ने तुरंत पुलिस को आगे कर दिया।
गुजरात के लोग बीजेपी की गुंडागर्दी से परेशान
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विधायक चैतर बसावा की बीजेपी सरकार द्वारा की गई गिरफ्तारी को विसावदर में उसकी हार की बौखलाहट बताया. उन्होंने एक्स पर कहा कि गुजरात में आप विधायक चैतर बसावा को बीजेपी ने गिरफ्तार कर लिया। विसावदर उपचुनाव में आप के हाथों हार के बाद बीजेपी बौखलाई हुई है। अगर उन्हें लगता है कि इस तरह की गिरफ्तारियों से आप डर जाएगी, तो यह उनकी सबसे बड़ी भूल है. गुजरात के लोग अब बीजेपी के कुशासन, बीजेपी की गुंडागर्दी और तानाशाही से परेशान हो चुके हैं, बीजेपी को अब गुजरात की जनता जवाब देगी।



