शक्ति सिंह गोहिल का बीजेपी पर तंज, कहा- हम भ्रष्टाचार के खिलाफ अंतिम सांस तक संघर्ष करेंगे

गोहिल ने कहा कि सरकारी कॉन्ट्रैक्ट देने में पारदर्शिता नहीं बरती जा रही और लोवेस्ट बिडर को ठेका देने की बजाय रिश्वत के आधार पर काम बांटे जा रहे हैं.

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क: गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी कॉन्ट्रैक्ट में लोवेस्ट बिडर को ठेका नहीं मिलता है. यहां तक की बिना रिश्वत के बीजेपी दफ्तर में कोई काम नहीं होता है. उन्होंने गुजरात सरकार द्वारा मोरबी हादसे से सबक न लेने का आरोप लगाते हुए, सीबीआई जांच की मांग की.

गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने बीजेपी सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया कि गुजरात में सभी सरकारी कामों में भ्रष्टाचार हो रहा है. गोहिल ने कहा कि सरकारी कॉन्ट्रैक्ट देने में पारदर्शिता नहीं बरती जा रही और लोवेस्ट बिडर को ठेका देने की बजाय रिश्वत के आधार पर काम बांटे जा रहे हैं.

मीडिया से बात करते हुए गोहिल ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि ‘गुजरात में सरकारी कॉन्ट्रैक्ट का बंटवारा बीजेपी दफ्तर से हो रहा है. पुल बनाने जैसे कामों के लिए भी रिश्वत देनी पड़ती है. यहां बिना पैसे दिए कोई काम नहीं मिलता है.’ उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सबसे कम बोली लगाने वाले ठेकेदारों को जानबूझकर नजरअंदाज किया जाता है, जिससे जनता के पैसे का दुरुपयोग हो रहा है.

गोहिल ने 2022 में हुए मोरबी पुल हादसे का जिक्र करते हुए सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि ‘मोरबी की घटना से सरकार ने कोई सबक नहीं लिया है. इतना बड़ा हादसा होने के बावजूद भी भ्रष्टाचार पर कोई लगाम नहीं लगाई जा रही है.’ उन्होंने दावा किया कि ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन इनकी निष्पक्ष जांच करने में पूरी तरह से नाकाम रहा है.

गोहिल ने सीबीआई की कार्यशैली पर उठाए सवाल
गोहिल ने इन सभी मामलों की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि ‘स्थानीय प्रशासन बीजेपी के दबाव में काम करता है. इसलिए निष्पक्ष जांच संभव नहीं है. सीबीआई को इन भ्रष्टाचार के मामलों और बार-बार होने वाली घटनाओं की गहन जांच करनी चाहिए.’ उन्होंने जनता से अपील की कि वे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाएं और बीजेपी की नीतियों का विरोध करें.

गोहिल ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी गुजरात में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार संघर्ष कर रही है. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि ‘वे भ्रष्टाचार मुक्त भारत की बात करते हैं. लेकिन उनके अपने गढ़ में भ्रष्टाचार चरम पर है.’ जिसपर उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया है. उन्होंने वादा किया कि कांग्रेस इन मुद्दों को विधानसभा और संसद में उठाएगी और जनता के हितों की रक्षा करेगी.

Related Articles

Back to top button