चुनाव आयोग बन गया है भठियारा आयोग: पप्पू

- सांसद बोले- आयोग भाजपा और आरएसएस का चपरासी है
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दरभंगा। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने चुनाव आयोग के कार्य शैली पर जमकर बरसे। चुनाव आयोग पर सीधा हमला करते हुए कहा कि चुनाव आयोग को भठियारा आयोग और चपरासी आयोग कह दिया है। उन्होंने कहा अब कोई पूर्व चुनाव आयुक्त टी एन शेषन और के जे राव का जमाना है क्या? एक और उन्होंने टीएन सेशन और केजे राव की तारीफ की। वहीं दूसरी तरफ वर्तमान चुनाव आयोग को भटियारा आयोग का उपाधि देते हुए कहा कि चुनाव आयोग भाजपा और आरएसएस का चपरासी है। उन्होंने पूर्व चुनाव आयुक्त टीएन सेशन और केजे राव का नाम लेते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में स्वतंत्र रूप से कार्य होता था।
वर्तमान में तो देखने से लगता है कि ये लोग को घर के चपरासी हैं। हम लोग बिहार के सवा दो करोड़ लोगों की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की ओर से चुनाव आयोग को आधार और राशन कार्ड पर दिए गए सलाह पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह गरीबों के हित में फैसला है। चुनाव आयोग आधार कार्ड को मान्यता क्यों नहीं दे रही है? यह समझ से पड़े है। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और कांग्रेस को नेता कन्हैया कुमार को पटना में आयोजित प्रोटेस्ट मार्च के दौरान राहुल के रथ पर जगह नहीं मिली थी। इस पर पप्पू यादव की प्रतिक्रिया आई है। मैं गिर गया था और मुझे बैक में चोट भी लग गई थी। वहां पर हर दल के एक नेता मौजूद थे। और जहां तक मेरे अपमान का सवाल है तो जनता के लिए एक नहीं लाखों अपमान मुझे स्वीकार्य है।
हम सिर्फ बिहार के सम्मान की बात करेंगे
इधर, पटना में बिहार बंद के दौरान अपने साथ हुई बदसलूकी के सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि हम बिहार के सम्मान और स्वाभिमान के लिए लड़ रहे हैं। हम बिहार के जिंदगी के लिए लड़ रहे हैं। पप्पू यादव के सम्मान और स्वाभिमान का क्या मतलब। मेरी क्या औकात है। हम तो बचपन से ही अपमान और सम्मान होते रहे हैं। हम सिर्फ बिहार की सम्मान की बात करेंगे। बिहार के गरीब और आम लोगों के हक के साथ कोई समझौता नहीं होगा। वहीं उन्होंने कहा कि हमने कहीं कहा है कि हम अपमानित हुए हैं। भीड़ के कारण गिरकर हमें चोट लग गई है। हम तो गरीब और समाज के लिए एक लाख बार अपमान होंगे। हमें ऐसा अपमान मंजूर है, जिसमें बिहार और बिहारी को बचाया जा सके।



