यूपी पंचायत चुनाव की हलचल शुरू, 18 जुलाई से वोटर लिस्ट की तैयारी, चुनाव आयोग की अधिसूचना जारी
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की अधिसूचना जारी कर दी है।

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की अधिसूचना जारी कर दी है।
इसके साथ ही 18 जुलाई 2025 से पंचायत चुनाव की तैयारियां औपचारिक रूप से शुरू हो जाएंगी। आयोग के अनुसार, निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2026 को किया जाएगा। इसके बाद, मार्च 2026 को किया जाएगा। इसके बाद, मार्च 2026 में पंचायत चुनाव का महासंग्राम शुरू होने की संभावना है। वोटर लिस्ट में संशोधन का कार्य हो चुका है शुरू
जून 2025 से वोटर लिस्ट में संशोधन का कार्य शुरू हो चुका है. जिसमें मृतकों के नाम हटाने और नए मतदाताओं को जोड़ने का काम होगा. इसके साथ ही बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) और पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. यह चुनाव ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, और जिला पंचायत अध्यक्षों के चयन के लिए महत्वपूर्ण हैं
नए परिसीमन के तहत यूपी में 512 ग्राम पंचायतें हुईं कम
यूपी पंचायत चुनाव को 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले ‘सेमीफाइनल’ के रूप में देखा जा रहा है. उत्तर प्रदेश में 57,695 ग्राम पंचायतों, 826 ब्लॉकों और 75 जिला पंचायतों में होने वाले ये चुनाव राजनीतिक दलों के लिए महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं. हाल ही में पंचायती राज विभाग ने ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन का कार्य पूरा किया है, जिसके तहत 512 ग्राम पंचायतें कम कर दी गई हैं, अब कुल 57,694 ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे. नए परिसीमन में प्रदेश के तीन जिलों में सबसे ज्यादा ग्राम पंचायतें कम हुई हैं, जो चित्रकूट, आजमगढ़ और देवरिया हैं.



