गुरुग्राम में राधिका हत्याकांड पर मनोहर लाल खट्टर का बयान, कहा- वेस्टर्न कल्चर का पड़ रहा असर
मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि समाज में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत और परिवार के मूल्यों को मजबूत करने की आवश्यकता है।

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क: हरियाणा के गुरूग्राम में हाल ही में हुई राधिका हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस दिल दहला देने वाली घटना में एक पिता ने अपनी ही बेटी को गोली मारकर हत्या कर दी, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है।
इस मामले पर केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आजकल समाज में जो नकारात्मक घटनाएं हो रही हैं, उनका कहीं न कहीं वेस्टर्न कल्चर का असर है। खट्टर ने कहा कि पारंपरिक भारतीय मूल्यों और संस्कारों में बदलाव आने से इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं।
मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि समाज में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत और परिवार के मूल्यों को मजबूत करने की आवश्यकता है। उन्होंने आगे कहा, “यह चिंता की बात है कि समाज के प्रति लोगों की सोच विकसित नहीं हुई है. पहले जब बड़े परिवार होते थे, तो लोगों के नैतिक मूल्य और नैतिकता अधिक होती थी. बुजुर्गों का युवा पीढ़ी पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता था. आजकल जो अकेले रहना पसंद करने और पाशचात्य संस्कृति का चलन बढ़ रहा है उसी का असर है जो ये लोगों में जोश पैदा हो रहा है.”
‘ताना मारती थी बेटी’
बता दें कि गुरुग्राम के सेक्टर 57 में सुशांत लोक स्थित दो मंजिला मकान में गुरुवार (10 जुलाई) को 25 वर्षीय राधिका की उनके पिता दीपक यादव (49) ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. दीपक यादव ने अपना अपराध कबूल कर लिया और पुलिस को बताया कि टेनिस अकादमी से होने वाली कमाई पर निर्भर रहने के कारण उसे ताना मारा जाता था.



