उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान, कहा- मराठी मानुष की लड़ाई के लिए राज ठाकरे के साथ आना जरूरी
उद्धव ठाकरे ने कहा कि मराठी भाषा और मराठी मानुष के लिए उनका और राज ठाकरे का साथ आना जरूरी है. कांग्रेस स्थानीय स्तर पर गठबंधन को लेकर अपने निर्णय लेगी.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: उद्धव ठाकरे ने कहा कि मराठी भाषा और मराठी मानुष के लिए उनका और राज ठाकरे का साथ आना जरूरी है. कांग्रेस स्थानीय स्तर पर गठबंधन को लेकर अपने निर्णय लेगी.
शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि मराठी भाषा, संस्कृति और ‘मराठी मानुष’ की लड़ाई के लिए उनका और MNS अध्यक्ष राज ठाकरे का एक साथ आना जरूरी है. उन्होंने यह बात पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ को दिए साक्षात्कार के दूसरे और अंतिम भाग में कही.
साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर किसी को इस एकता से परेशानी है, तो वह उसकी व्यक्तिगत समस्या है. स्थानीय निकाय चुनावों के पहले ऐसे बयान आना राजनीतिक समीकरणों को एक नई दिशा देने वाला माना जा रहा है.
गठबंधन को लेकर कांग्रेस की स्थिति
उद्धव ठाकरे ने कहा कि महा विकास आघाड़ी (MVA) में कांग्रेस ने स्थानीय स्तर पर गठबंधन के फैसले लेने की बात कही है. MVA में फिलहाल कांग्रेस, शिवसेना (UBT) और शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) शामिल हैं. ठाकरे ने कहा कि हर दल की स्थानीय इकाई होती है, और वे वही करेंगे जो उन्हें राजनीतिक रूप से उचित लगेगा.
मराठी अस्मिता के मुद्दे पर दो भाइयों की एकजुटता
उद्धव ठाकरे ने कहा कि वे मराठी भाषा, महाराष्ट्र धर्म और ‘मराठी मानुष’ के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. इस दौरान उन्होंने इशारा किया कि अगर राज ठाकरे के साथ आने से किसी को आपत्ति है, तो वह उसकी निजी दुविधा है. राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि यह बयान आने वाले बीएमसी सहित अन्य नगर निकाय चुनावों से पहले मराठी मतदाताओं को एकजुट करने की रणनीति हो सकती है.
मोहन भागवत के बयान पर भी दी प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उम्र को लेकर RSS प्रमुख मोहन भागवत द्वारा दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि मोदी का उत्तराधिकारी कौन होगा, यह बीजेपी का आंतरिक मामला है. उन्होंने कहा, “हो सकता है कि उन्हें इसका जवाब मिल गया हो, और शायद इसी वजह से भागवत ने वह बात कही हो.” गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी इस साल सितंबर में 75 साल के हो जाएंगे.



