Iqra Hasan से निकाह की जिद करने वाला Yogendra Rana लापता, फोन भी बंद!
सपा सांसद इकरा हसन से निकाह की ख्वाहिश जाहिर कर सुर्खियों में आए योगेंद्र राणा अब रहस्यमय तरीके से लापता हो गए हैं...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः दोस्तों समाजवादी पार्टी की चर्चित सांसद इकरा हसन को लेकर…… करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी ने न केवल राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है…… बल्कि सामाजिक सौहार्द और महिला सम्मान को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं…… वहीं योगेंद्र राणा के इस वीडियो के वायरल होने के बाद मुरादाबाद पुलिस ने राणा के खिलाफ FIR दर्ज की है…… लेकिन अब वह फरार बताए जा रहे हैं….. और उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ है…..
आपको बता दें कि कैराना से सपा सांसद इकरा हसन अपनी सादगी….. और जनता के बीच लोकप्रियता के लिए जानी जाती हैं……. जिनको लेकर करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा ने 18 जुलाई को अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो……. और पोस्ट शेयर की……. जिसमें उन्होंने इकरा हसन के लिए अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी की…… इस वीडियो में राणा ने कहा कि मैं कैराना सांसद इकरा हसन से निकाह कबूल फरमाता हूं……. वह भी कबूल करें……. वह मेरे घर में नमाज पढ़ सकती हैं…… मुझे कोई ऐतराज नहीं है…….. लेकिन मेरी शर्त है कि AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी मुझे ‘जीजा’ कहकर बुलाएं……
इसके साथ ही राणा ने अपनी पोस्ट में लिखा कि कैराना सांसद इकरा हसन अभी कुंवारी हैं……. मैं भी देखने में उनसे कम खूबसूरत नहीं हूं……. मेरा घर-मकान ठीक-ठाक है……. जमीन-जायदाद और माल की भी कमी नहीं है…….. मैंने अपनी पत्नी से भी पूछ लिया है…… वहीं इस बयान में न केवल इकरा हसन की निजी जिंदगी को लेकर टिप्पणी की गई…….. बल्कि धार्मिक और सामाजिक संवेदनाओं को भी ठेस पहुंचाने की कोशिश की गई…….
वहीं राणा का यह वीडियो और पोस्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया…….. देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया……. और उत्तर प्रदेश की सियासत में भूचाल आ गया…….. सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं में इस टिप्पणी को लेकर जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला…….. सपा के पूर्व सांसद और मुरादाबाद के वरिष्ठ नेता डॉ. एसटी हसन ने इस बयान को न केवल इकरा हसन का अपमान बताया……. बल्कि इसे पूरे मुस्लिम समाज और संसद की गरिमा पर हमला करार दिया…….. और उन्होंने कहा कि इकरा हसन एक सम्मानित सांसद हैं……. उनके खिलाफ ऐसी अशोभनीय टिप्पणी हमारी तहजीब के खिलाफ है…….. यह निंदनीय है और सरकार को इस बेलगाम व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए……
सपा कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया…… मुरादाबाद में सपा की महानगर अधिवक्ता सभा की अध्यक्ष सुनीता सिंह ने कटघर थाने में राणा के खिलाफ तहरीर दी……… उनकी शिकायत में कहा गया कि इस तरह की टिप्पणी न केवल एक महिला जनप्रतिनिधि की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली है…….. बल्कि यह सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने और समाज में नफरत फैलाने की कोशिश भी है……
सुनीता सिंह की शिकायत के आधार पर मुरादाबाद के कटघर थाने में ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 79, धारा 356(2) और सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम 2008 की धारा 67 के तहत FIR दर्ज की गई……. मुरादाबाद के एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि योगेंद्र राणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था……. जिसमें वह सांसद इकरा हसन पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे थे…….. इस संबंध में एक महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है…….. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है…… और जैसे-जैसे तथ्य सामने आएंगे…… उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी…….
वहीं FIR दर्ज होने के बाद से ही योगेंद्र राणा फरार बताए जा रहे हैं…….. उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ है……. और पुलिस उनकी लोकेशन का पता लगाने के लिए मुरादाबाद, शामली…….. और अलीगढ़ समेत कई जिलों में छापेमारी कर रही है…….. पुलिस सूत्रों के मुताबिक राणा ने विवाद बढ़ने के बाद अपनी फेसबुक पोस्ट……. और वीडियो डिलीट कर दिया…….. लेकिन तब तक यह वीडियो हजारों लोगों तक पहुंच चुका था…….
वहीं इस मामले ने अब पूरी तरह राजनीतिक रंग ले लिया है……. समाजवादी पार्टी के विधायक और वरिष्ठ नेता नवाब इकबाल महमूद ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसे बयान समाज में जहर घोलने का काम करते हैं…… और उन्होंने योगेंद्र राणा को ‘लुच्चा-लफंगा’ बताते हुए कहा कि ऐसे व्यक्ति की जगह केवल जेल हो सकती है…… नवाब इकबाल महमूद ने कहा कि इस तरह की बयानबाजी न केवल महिलाओं के सम्मान पर हमला है……. बल्कि एक सभ्य समाज के मूल्यों को भी ठेस पहुंचाने वाली है…… हिंदू समाज के उन जागरूक लोगों से मैं अपील करता हूं कि वे सामने आएं……. और इस तरह के निंदनीय बयानों का विरोध करें…… मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस पर तत्काल संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए…….



