डिंपल यादव के ड्रेस पर उठे सवालों पर इमरान मसूद का पलटवार: “शर्म करो, महिलाओं का अपमान बंद करो”

इमरान मसूद ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यह विवाद बेबुनियाद और मानसिक रूप से दिवालियापन का संकेत है। "

4पीएम न्यूज नेटवर्क: सहारनपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने समाजवादी पार्टी की मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव के पहनावे पर उठे सवालों और रामपुर के सांसद मौलाना नदवी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की कथित मीटिंग को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद और वरिष्ठ नेता इमरान मसूद ने समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के पहनावे पर उठे सवालों को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। साथ ही उन्होंने उस विवाद पर भी प्रतिक्रिया दी है जिसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उनके सांसदों पर रामपुर से सांसद मौलाना नदवी के साथ ‘गुप्त बैठक’ करने के आरोप लगाए जा रहे हैं।

इमरान मसूद ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यह विवाद बेबुनियाद और मानसिक रूप से दिवालियापन का संकेत है। “डिंपल यादव भारतीय संस्कृति के अनुरूप पूरी गरिमा के साथ कपड़े पहनती हैं। इस तरह के सवाल उठाना बेहद शर्मनाक है।”

रामपुर की एक मस्जिद में अखिलेश यादव और उनके सांसदों की मौलाना नदवी के साथ मौजूदगी को ‘मीटिंग’ बताए जाने पर मसूद ने तीखी प्रतिक्रिया दी। “मस्जिद के इमाम सांसद भी हैं। अगर बारिश या धूप के कारण लोग छांव में बैठ गए तो क्या उसे मीटिंग कहा जाएगा? मस्जिद सबके लिए खुली जगह है। वहां जाकर कोई भी बैठ सकता है। इसमें साजिश या मीटिंग जैसा कुछ नहीं है,” उन्होंने कहा। इमरान मसूद ने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि ऐसे बेबुनियाद मुद्दों पर राजनीति करना न केवल जनता को गुमराह करता है, बल्कि सामाजिक सौहार्द को भी नुकसान पहुंचाता है।

डिंपल के ड्रेस पर क्या बोले इमरान?
मस्जिद में डिंपल के ड्रेस पर उठ रहे सवाल पर इमरान ने उनका बचाव किया. कांग्रेस सांसद ने कहा कि अरे शर्म करो शर्म करें शर्म करें. डिंपल यादव भारतीय संस्कृति के हिसाब से पूरी तरीके से इस तरह से ड्रेस अप हो के आती है. इतनी ग्रेसफुल ड्रेस अप हो के आती है. उनके बारे में तुम ऐसी बात कर रहे हो. शर्म करो. शर्म करो. मानसिक रूप से दिवाली हो गया. महिलाओं का अपमान करना बंद करो.

यह पूछे जाने पर कि डिंपल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की जा रही है, इमरान ने कहा कि हां तुम तो केस ही दर्ज कराने हैं ना झूठे केस दर्ज कराओ तुम्हारे तुम्हारी सरकार है चाहे जिस पर दर्ज कराओ. उधर, अखिलेश यादव द्वारा कथित तौर पर मस्जिद के अंदर बैठक करने पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, वहां कोई बैठक नहीं हो रही थी. भाजपा का इरादा हमेशा गुमराह करने का रहा है. यह सरकार न तो एसआईआर के बारे में बात करना चाहती है, न ही पहलगाम की घटना और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में; ये बहुत महत्वपूर्ण मुद्दे थे.

Related Articles

Back to top button