झांसी स्टेशन पर ट्रेन में टपकती छत, S6 कोच में यात्रियों पर बरसी ‘रेल की बारिश’

यात्रियों ने तंज कसते हुए कहा कि “शायद रेलकर्मी छाता लेकर छुट्टी पर चले गए थे।”

4पीएम न्यूज नेटवर्क: झांसी रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा- तफरी मच गई जब लोकमान्य तिलक टर्मिनस यानी LTT से सीतापुर जा रही 12107 एक्सप्रेस ट्रेन की एस-6 बोगी में छत से अचानक बारिश का पानी टपकने लगा।

यह घटना यात्रियों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं रही,क्योंकि बोगी की छत से लगातार पानी गिरता रहा,जिससे न केवल सीटें और फर्श गीले हो गए, बल्कि यात्रियों का सामान और कपड़े भी भीग गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हा रहा है,जिसमें देखा जा सकता है कि कोच के भीतर जैसे कोई’नया वाटरफॉल’ बह रहा है।परेशान यात्रियों ने रेल कर्मचारियों को ढूंढने की कोशिश की,लेकिन स्टेशन पर कोई मदद तुरंतनहीं मिल सकी।यात्रियों ने तंज कसते हुए कहा कि “शायद रेलकर्मी छाता लेकर छुट्टी पर चले गए थे।”

यात्रियों के मुताबिक, ट्रेन में सफर के दौरान पानी टपकने से उनका सफर बेहद असहज हो गया। बोगी के अंदर छाता निकालने की नौबत आ गई और कई यात्री फर्श पर रखे बैगों को बचाने की कोशिश करते दिखे।रेलवे प्रशासन की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद विभाग की कार्यशैली पर सवाल जरूर उठने लगे हैं।

यात्रियों के ट्रेन का सफर बना परेशानी

यात्रियों के लिए इस ट्रेन का सफर परेशानी बन गया. यात्रियों ने बोगी में छत से गिरते पानी का वीडियो बना लिया. फिर वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया. सोशल मीडिया पर ट्रेन की बोगी का ये वीडियो वायरल हो गया.वीडियो के वायरल होने के बाद रेलवे के अफसरों की नींद टूटी. हालांकि सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि ये भारतीय रेल है या इंडियन वाटर वर्ल्ड?

वायरल वीडियो में क्या है?

लोग पूछ रहे हैं कि बारिश बाहर हो रही या अंदर. ट्रेन में व्यवस्था देखने की जिम्मेदारी तो रेलवे की है, लेकिन यहां जिम्मेदार शायद ‘स्लीपर’ मोड में थे. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें बोगी में यात्रियों को बैठे देखा जा सकता है. ऊपर से ट्रेन की बोगी के छत से बारिश का पानी नीचे फर्श पर गिरते देखा जा सकता है. हालांकि ये भी बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब किसी ट्रेन की बोगी में बारिश का पानी गिरने का वीडियो वायरल हुआ हो. इससे पहले भी कई ट्रेनों में बाऱिश का पानी बोगी के अंदर गिरने के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं.

Related Articles

Back to top button