महादयी नदी विवाद: गोवा और कर्नाटक के बीच तनाव बढ़ा, डीके शिवकुमार ने गोवा CM पर किया हमला

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत मे मंगलवार को गोवा विधानसभा में कहा कि केंद्र सरकार महादयी नदी के पानी का रूख मोड़ने वाली किसी भी गतिविधि को स्वीकार नहीं करेगी।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: कर्नाटक और गोवा के बीच महादयी नदी को लेकर चल रहा विवाद लगातार गहराता जा रहा है।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत द्वारा विधानसभा में दिए गए बयान के बाद इस विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत मे मंगलवार को गोवा विधानसभा में कहा कि केंद्र सरकार महादयी नदी के पानी का रूख मोड़ने वाली किसी भी गतिविधि को स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस मुद्दे को लेकर गोवा सरकार जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दायर करेगी।

कर्नाटक और गोवा के बीच महादयी नदी को लेकर जारी विवाद बढ़ता ही जा रहा है. गोआ के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के मंगलवार को विधानसभा में दिए गए बयान के बाद ये विवाद और ज्यादा बढ़ गया है. सीएम ने अपने बयान में कहा था कि महादयी नदी के पानी के रुख मोड़ने की गतिविधियों को केंद्र सरकार स्वीकार नहीं करेगी. जिसको लेकर सरकार सुप्रीम कोर्ट में अवमानना की याचिका दायर करेगी.  अब इसपर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार का बयान आया है. डीके शिवकुमार ने कहा कि गोवा के मुख्यमंत्री ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है.

गोवा के मुख्यमंत्री के महादयी परियोजना पर दिए बयान पर कर्नाटक उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा,”मेरे विचार से गोवा के मुख्यमंत्री ने अपना मानसिक संतुलन को खो दिया है. वो शायद यह समझ नहीं पा रहे कि राज्यों के बीच सहयोग और संबंध किस प्रकार के होने चाहिए. मैं परियोजना पर काम शुरु करने वाला हूं, और उन्हें इसे रोकने की कोशिश करने देना चाहिए.”

डीके शिवकुमार के बयान पर पलटवार पर करते हुए प्रमोद सावंत का बयान सामने अया है. उन्होंने कहा, “हमारी लड़ाई सुप्रीम कोर्ट और महदायी डिस्प्यूट ट्रिब्यूनल में हैं. केंद्र सरकार से हमने आग्रह किया है, हमारा पत्र व्यवहार और मिलना चालू रहेगा, इस बारे में कौन मुझे क्या बोलता है? मुझे इसकी नहीं पड़ी, कांग्रेस का शुरु से ऐसा ही कल्चर रहा है, वो ऐसे ही शब्द बोलते आए हैं, इसके बारे में मुझे कोई बात नहीं करनी, लेकिन मैं एक बात निश्चित रूप से कहता हूं कि महदायी कि लिए जो भी करना चाहिए, चाहे भारत सरकार से रिक्वेस्ट करना हो या लोगों के साथ महादयी के लिए लड़ाई भी करनी पड़े हमेशा के लिए तो मैं करूंगा.”

क्या है पूरा मामला?
गोवा और कर्नाटक के बीच महादयी नदी के पानी की वजह से विवाद है. यह नदी कुल मिलाकर 77 किलोमीटर लंबी है, जिसका ज्यादातर हिस्सा गोवा की तरफ आता है. इसमें 77 किलोमीटर में से 52 किलोमीटर गोवा और बाकि का 29 किलोमीटर हिस्सा 29 कर्नाटक में है.

Related Articles

Back to top button