कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो वायरल, महिलाओं में आक्रोश

अनिरुद्धाचार्य का ये बयान सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का ये बयान सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. इस बयान के विरोध में महिला अधिवक्ताओं ने एसएसपी से शिकायत की है और उन पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

मथुरा में वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ महिला अधिवक्ताओं ने शिकायत की है. उन पर महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक और शर्मनाक बयान देने का आरोप हैं. उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमे वो आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं.

दरअसल वृंदावन स्थित गौरी गोपाल आश्रम के पीठाधीश्वर प्रसिद्ध कथा वाचक अनिरुद्दाचार्य द्वारा अपने मंच से महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा कि “पहले 14 वर्ष की उम्र में शादी हो जाती थी तो वो परिवार में घुल मिल जाती थी लेकिन, अब 25 साल के लड़कियां जब घर में आती है तो कहीं ना कहीं मुंह मार चुकी होती है.”

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ शिकायत

अनिरुद्धाचार्य का ये बयान सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है. उनके महिलाओं पर दिए गए इस बेतुके और शर्मनाक बयान के विरोध में महिला अधिवक्ताओं ने एसएसपी से शिकायत की है और उन पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

बताया जा रहा है कि अनिरुद्धाचार्य का यह बयान पुराना है लेकिन, अब यह सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हुआ और मथुरा की महिला अधिवक्ताओं की नजर में आया है. जिसे लेकर गुरुवार को महिला अधिवक्ताओं ने बैठक की, मथुरा एसएसपी श्लोक कुमार से इसकी लिखित शिकायत की है.

आपको बता दें कि अनिरुद्धाचार्य का विवादित बयानों से नाता रहा है. पहले भी वो भगवान और महिलाओं पर आपत्तिजनक बयान दे चुके हैं. बताया जा रहा है कि महिला अधिवक्ता अब उनके इस बयान के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही हैं. वहीं बार एसोसिएशन ने भी इन महिला अधिवक्ताओं का समर्थन किया है. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने कहा कि यह बहुत ही आपत्तिजनक बात है हम इसका विरोध करते हैं. ऐसे संतो के खिलाफ हम कड़ी से कड़ी कार्रवाई कराएंगे.

Related Articles

Back to top button