दिल्ली में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, आतिशी ने PWD मंत्री से किए तीखे सवाल

राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह से हो रही तेज बारिश ने शहर की रफ्तार को थाम दिया है। लगातार बारिश के चलते तई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह से हो रही तेज बारिश ने शहर की रफ्तार को थाम दिया है। लगातार बारिश के चलते तई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है।

आईटीओ, धौला कुआं, पटेल नगर और रोहिणी जैसे प्रमुख इलाकों में पानी भरने से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस-वे पर अक्षरधाम सेतु के पास भारी जाम की स्थिति बनी रही, जहां वाहन रेंगते हुए आगे बढ़ते नजर आए। सुबह के व्यस्त समय में हुई बारिश से ऑफिस और स्कूल जाने वाले लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं।

बीते दिन भी भारी बारिश के कारण दिल्ली की सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया था, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। बारिश के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो को आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की पूर्व मंत्री आतिशी ने एक्स पर शेयर किया।

वीडियो में कमला नगर मार्केटकी सड़कों पर भरे पानी का दृश्य दिखाई दे रहा है। वीडियो को साझा करते हुए आतिशी ने सरकार पर तीखा हमला करते हुए लिखा, “10 मिनट की बरसात के बाद कमला नगर का ये हाल! ये है 4 इंजन की सरकार का कमाल!” उन्होंने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री परवेश वर्मा को टैग करते हुए पूछा, “कहां हैं मुख्यमंत्री जी, कहां है PWD मंत्री जी?” फिलहाल, इस मामले पर PWD या मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

कहां हैं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता?- आतिशी
वीडियो में कमला नगर मार्केट की सड़कों पर भरा पानी साफ नजर आ रहा है. इस पर टिप्पणी करते हुए आतिशी ने लिखा, “10 मिनट की बरसात के बाद कमला नगर का ये हाल! ये है 4 इंजन की सरकार का कमाल!” उन्होंने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और PWD मंत्री परवेश वर्मा को टैग करते हुए सवाल उठाया- “कहां हैं मुख्यमंत्री जी, कहां है PWD मंत्री जी?”

क्या कहता है मौसम विभाग का अनुमान?
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, बीते 24 घंटे में राजधानी में 8 मिमी बारिश दर्ज की गई. मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत से 0.5 डिग्री कम है. मौसम विभाग ने आज और कल मध्यम बारिश और बादल छाए रहने की संभावना जताई है, जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

इस बीच केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सुबह 9 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 87 रहा, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है. CPCB के मुताबिक, AQI 0-50 को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’ और 101-200 को ‘मध्यम’ माना जाता है. भारी बारिश से वायु प्रदूषण में थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन जलभराव और ट्रैफिक जाम से जनता परेशान नजर आई.

Related Articles

Back to top button