कर्नाटक की इन जगहों पर नहीं लगती है गर्मी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
गर्मियों की चिलचिलाती धूप और उमस से राहत पाने के लिए लोग उत्तर भारत के हिल स्टेशनों की ओर रुख करते हैं। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के हिल स्टेशन गर्मियों में सुहाने और ठंडे मौसम के कारण पर्यटकों के पसंदीदा होते हैं। हालांकि इस बार गर्मियों में उत्तर भारत की बजाए दक्षिण भारत में घूमने की योजना बना सकते हैं। दक्षिण भारत में सिर्फ समुद्र तट और प्राकृतिक हरियाली ही देखने को नहीं मिलती, बल्कि गर्मी में ठंडे मौसम का भी आनंद उठा सकते हैं। दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक के कुछ हिल स्टेशन और प्राकृतिक जगहें गर्मियों में घूमने के लिए अपनी बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। यहां मौसम सालभर सुहावना रहता है और गर्मियों में भी ठंडी हवाएं राहत देती हैं।
चिकमंगलूर
शांत वातावरण और हरियाली से भरपूर नजारों के बीच छुट्टी मनाना चाहते हैं तो कर्नाटक के चिकमंगलूर की यात्रा कर सकते हैं। चिकमंगलूर में मल्लायगिरी पीक, हेब्बे फॉल्स और बाबा बुदनगिरी नाम की शानदार जगहे हैं, जहां आप घूमने जा सकते हैं। गर्मियों में यहां हल्की ठंडी और ताजगी रहती है।
अगुंबे
कर्नाटक में एक स्थान है, जिसे दक्षिण का चेरापूंजी कहा जाता है। अंगुबे नाम की इस शानदार जगह में सुंदर वॉटरफॉल्स हैं, जहां आप पिकनिक मना सकते हैं। सनसेट पॉइंट पर पार्टनर के साथ रोमांटिक पल बिता सकते हैं और जंगल ट्रेल्स में दोस्तों संग मस्ती की जा सकती है। अंगुबे बायोडायवर्सिटी हॉटस्पॉट के लिए लोकप्रिय है। यहां मानसून या गर्मी दोनों ही मौसम में ठंडक रहती है।
शिवगंगे हिल्स
एडवेंचर लवर्स के लिए यह जगह शानदार है। गर्मियों में शिवगंगे हिल्स पर ट्रेकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां तीर्थ भी है। शिवगंगे मंदिर और प्राकृतिक नजारे का दीदार करने के लिए यहां पहुंचें। यहां का मौसम सामान्यत: 20 से 25 डिग्री के बीच रहता है।
कूर्ग और कुद्रेमुख
कूर्ग को दक्षिण भारत का स्कॉटलैंड कहा जाता है। यहां पर्यटकों के घूमने के लिए कई विकल्प हैं। कॉफी के बागान, एबी फॉल्स, राजास सीट और मदिकेरी किला जरूर देखने जाएं। कूर्ग का तापमान मई-जून में भी 15 से 25 डिग्री के बीच रहता है, जो गर्मी के हिसाब से काफी कम है। गर्मियों में वाइल्डलाइफ और ट्रेकिंग का लुत्फ उठाने के लिए कुद्रेमुख परफेक्ट है। यहां कुद्रेमुख नेशनल पार्क और हनुमानगुंडी वॉटरफॉल घूमने जा सकते हैं। यहां गर्मियों में बदली वाला मौसम होता है और ठंडी हवाएं गर्मी से राहत देती हैं।


