अभिषेक शर्मा टी20 के बने नंबर-1 बल्लेबाज
भारतीय ओपनर ने ट्रेविस हेड को पीछे छोड़ा

- तीनों प्रारू पों में नौ रैंकिंग में से पांच पर भारतीयों का दबदबा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दुबई। आईसीसी ने सभी प्रारू पों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। भारत के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने ट्रेविस हेड को पीछे छोड़ दिया और नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। हेड को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेलने का नुकसान हुआ और वह एक स्थान लुढक़ कर दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। अभिषेक के करियर की यह सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।
इतना ही नहीं, टेस्ट वनडे और टी20, तीनों प्रारूपों के तीनों श्रेणियों (बैटर, बॉलर और ऑलराउंडर) को मिलाकर, कुल नौ रैंकिंग में से पांच पर भारतीय खिलाडिय़ों का दबदबा है। अभिषेक के अलावा शुभमन गिल वनडे के नंबर एक बल्लेबाज हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह टेस्ट गेंदबाजों में नंबर एक हैं। वहीं, रवींद्र जडेजा टेस्ट ऑलराउंडर्स में और हार्दिक पांड्या टी20 ऑलराउंडर्स में नंबर एक हैं। इसके अलावा टीम रैंकिंग में भारत वनडे और टी20 में नंबर एक है। टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया नंबर एक है। अभिषेक के अब 829 रेटिंग अंक हैं, जबकि हेड 814 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं, आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर्स में जडेजा ने दूसरे स्थान पर मौजूद बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज पर 117 रेटिंग अंकों की बढ़त ले ली है। वहीं, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स तीन पायदान ऊपर चढक़र टेस्ट ऑलराउंडरों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में जो रूट शीर्ष बल्लेबाज हैं।
पांचवें टेस्ट से कप्तान स्टोक्स खुद हुए बाहर
लंदन। भारत के खिलाफ तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11 की घोषणा हो गई है। कप्तान बेन स्टोक्स चोटिल होकर खुद ही प्लेइंग-11 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह ओली पोप आखिरी टेस्ट में कप्तानी करेंगे। इंग्लैंड ने प्लेइंग-11 में कुल चार खिलाड़ी बदले हैं। ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और लियाम डॉसन भी इस प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं हैं। आर्चर ज्यादातर समय चोटिल रहते हैं। वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत उन्हें आराम दिया गया है। स्टोक्स दाहिने कंधे की चोट से जूझ रहे हैं। पांचवां टेस्ट लंदन के द ओवल मैदान पर आज खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है।



