मप्र में कानून व्यवस्था को लेकर विस में हंगामा

  • विधानसभा सत्र के चौथे दिन कांग्रेस ने उठाया मुद्दा
  • भैंस के आगे बीन बजाना जैसा है भाजपा सरकार से सवाल करना : सिंघार

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन भी खूब हंगामा हुआ। कांग्रेस ने भाजपा सरकार को कानून व्यवस्था को लेकर घेरा। बीते दिन इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने बॉकआउट किया था। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, फूल सिंह बरैया और जयवर्धन सिंह ने प्रदेश में बढ़ते अपराधों और पुलिस कार्रवाई को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। विधायक अभय मिश्रा और महेश पटेल से जुड़े मामलों को लेकर भी विपक्ष सरकार से जवाब मांगेगा। बीते दिन बुधवार को सदन में चार विधेयक पास हुए थे। विपक्ष का आरोप है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था खराब है। लगातार बड़े अपराध हो रहे हैं, जिन्हें सरकार नहीं रोक पा रही है।
सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने ‘भैंस के आगे बीन बजाने’ जैसा प्रतीकात्मक विरोध कर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। कांग्रेस ने कहा यह विरोध प्रदर्शन सरकार की संवेदनहीनता और जनहित के मुद्दों पर मौन रवैये के खिलाफ किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार को न युवाओं के रोजगार की चिंता है, न किसानों की हालत की फिक्र। महंगाई चरम पर है, युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही, ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण अब तक नहीं मिला और लाड़ली बहनों से किया गया 3000 प्रतिमाह का वादा भी अधूरा है। फिर भी सरकार पूरी तरह निष्क्रिय और चुप्पी साधे बैठी है।

Related Articles

Back to top button