ट्रंप के टैरिफ पर बोले अखिलेश यादव, कहा- किसान और दूध उत्पादों को लेकर पहले सोचती BJP सरकार

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को किसान, दूध और दूध से बने प्रोडक्ट को लेकर हमेशा हमेशा से चिंतित रहना चाहिए था.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को किसान, दूध और दूध से बने प्रोडक्ट को लेकर हमेशा हमेशा से चिंतित रहना चाहिए था. उन्होंने कहा कि जिस तरह पाबंदियां लगती जा रही हैं, ये हमारे देश के लिए संकट की बात है.

ट्रंप टैरिफ मामलों को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी को यह दस साल पहले सोचना चाहिए था कि हमें किसान, दूध और दूध से बने प्रोडक्ट को लेकर हमेशा हमेशा चिंतित रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि जहां हम दावा कर रहे हैं कि हर देश से हमारे मजबूत रिश्ते हैं कोई देश नहीं बचा होगा जहां सम्मान नहीं मिला होगा. उसके बाद भी अगर ऐसा कहना पड़ रहा है तो सरकार के लिए दुखद है.

सपा प्रमुख ने कहा कि जिस तरह पाबंदियां लगती जा रही हैं, ये हमारे देश के लिए संकट की बात है. उन्होंने कहा कि हमारा भारत चारो तरफ से घिर गया है. अखिलेश यादव ने कहा कि फॉरेन पॉलिसी देश के लिए बननी चाहिए थी, न की कुछ लोगों के हितों को साधने की लिए बनानी चाहिए.

अखिलेश यादव ने कहा कि अमेरिका से रिश्ते रखने ही पड़ेंगे. अमेरिका जैसे पावरफुल देश से रिश्ते पहले से रहे हैं उस देश से रिश्ते और मजबूत कैसे हो अब ये हमको सोचना होगा. बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा बहुत सारे फैसले ऐसे हुए होंगे जिससे उन कारोबारियों को लाभ पहुंचाने का काम किया होगा. अखिलेश यादव ने कहा कि फॉरेन पॉलिसी देश के लिए बननी चाहिए थी, न की कुछ लोगों के हितों को साधने की लिए बनानी चाहिए.

अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा
कुछ दिन पहले भारत और अमेरिका के बिगड़ते रिश्तों को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि ये भारत के बुरे दिनों की शुरुआत है. क्योंकि देश के युवाओं को रोजगार चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर अर्थव्यवस्था बेहतर होगी तो रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. सपा प्रमुख ने कहा कि अगर रिश्तों को लेकर इस तरह की रुकावटें पैदा होंगी तो हमारे देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ सकती है और इसका प्रभाव हमारे देश के युवाओं पर पड़ सकता है.

Related Articles

Back to top button