एयरपोर्ट पर तैनात डीएससी जवान ने खुद को मारी गोली, मौके पर ही मौत

गोरखपुर एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात डिफेंस सिक्योरिटी कॉर्प्स (DSC) के जवान और सेवानिवृत्त लांस नायक जीतेंद्र सिंह (49) ने गुरुवार तड़के ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना सुबह करीब 4 बजे की है, जब उन्होंने अपनी सर्विस राइफल AK-103 से खुद को गोली मारी। गोली चलने की आवाज सुनते ही ड्यूटी पर मौजूद अन्य जवान और अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक जीतेंद्र की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
मूल रूप से बिहार के छपरा जिले के मतेर थाना क्षेत्र के अंकोल गांव निवासी जीतेंद्र सिंह भारतीय सेना से सेवानिवृत्त थे और वर्तमान में डीएससी के माध्यम से गोरखपुर एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात थे। वह अपने शांत और अनुशासित स्वभाव के लिए जाने जाते थे। उनके अचानक इस तरह आत्महत्या कर लेने से साथी जवानों और अधिकारियों में शोक की लहर है।
पुलिस के मुताबिक, डीएससी जवानों की 24 घंटे की ड्यूटी में दो घंटे कार्य और चार घंटे विश्राम की प्रणाली होती है। इसी शिफ्ट में जीतेंद्र की ड्यूटी समाप्त होने के बाद उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया। फिलहाल आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हैं, लेकिन प्राथमिक जांच में पारिवारिक या मानसिक तनाव को संभावित वजह माना जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही एम्स थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि पुलिस हर पहलु से मामले की जांच कर रही है। साथ ही एयरपोर्ट अथॉरिटी और डीएससी के वरिष्ठ अधिकारी भी घटना की आंतरिक जांच कर रहे हैं।
गोरखपुर एयरपोर्ट जैसी संवेदनशील जगह पर हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कई सवाल खड़े किए हैं। जवान की आत्महत्या की असली वजह क्या थी, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही साफ हो पाएगा। फिलहाल पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है।



