हाथरस में बीजेपी MLC के बेटे की ट्रैफिक पुलिस से झड़प, बदसलूकी का वीडियो वायरल

हाथरस में बीजेपी एमएलसी के बेटे और ट्रैफिक सिपाही के बीच तीखी बहस हो गई. सिपाही ने आरोप लगाया कि जब उसने कार हटाने को कहा कि युवक ने उससे बदसलूकी की.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: हाथरस में बीजेपी एमएलसी के बेटे और ट्रैफिक सिपाही के बीच तीखी बहस हो गई. सिपाही ने आरोप लगाया कि जब उसने कार हटाने को कहा कि युवक ने उससे बदसलूकी की.

उत्तर प्रदेश के हाथरस में बीजेपी एमएलसी ऋषिपाल सिंह के बेटे तपेश ने ट्रैफिक पुलिस कर्मी के साथ बदसलूकी की. सिपाही ने उससे सड़क पर खड़ी गाड़ी हटाने के लिए कहा था, जिस पर बीजेपी नेता के बेटे को ताव आ गया और उसने बदजुबानी करते हुए कहा- ‘चल हट भाग यहां से..’

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि बीजेपी नेता के बेटे तपेश की स्कॉर्पियो कार पर विधायक लिखा हुआ है. आगे की ओर बीजेपी का झंडा भी लगा है. गाड़ी के अंदर एक वरन भी मौजूद था.

बताया जा रहा है कि सिपाही ने MLC के बेटे को सड़क से गाड़ी हटाने को कहा था, इसी बात पर दोनों की आपस में कहासुनी हो गई. सत्ता की हनक पर सवार तपेश खुद को विधायक का बेटा बताकर सिपाही को हड़काने लगा और कहा- ‘चल सामने से हट भाग यहां से..’, जिसके बाद ये विवाद और बढ़ गया.

सिपाही ने युवक के साथ हो रहे पूरे विवाद का वीडियो भी बना लिया. सिपाही ने उससे कहा कि आप रोड पर जाम लगा रहे हो, ऊपर उसे बदतमीजी कर रहे हो. पिता का नाम बदनाम कर रहे हो. मैं आपसे दो गुना पढ़ा-लिखा हूं. बात करने का सलीका जानता हूं.

कार हटाने को लेकर हुआ विवाद
मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें,कि ये घटना सोमवार दोपहर तीन बजे के आसपास की बताई जा रही है. जब सासनी कोतवाली क्षेत्र के पास चौराहे पर एक स्कॉर्पियों कार खड़ी हो गई. आरोप है कि कार की वजह से सड़क पर जाम लगना शुरू हो गया था, जिससे वहां से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही थी.

ट्रैफिक व्यवस्था देखकर वहां तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मी एसपी सिंह गाड़ी चालक के पास पहुंचे और कार को हटाने के लिए कहा. लेकिन, सिपाही का टोकना नेताजी के बेटे को बर्दाश्त नहीं हुआ और वो भड़क गया. जिसके बाद उसने
सिपाही को भला बुरा कहना शुरू कर दिया. इस पूरे मामले में हाथरस एएसपी अशोक कुमार ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट के अनुसार, आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button