चुनाव आयोग ने जारी की हटाए गए 65 लाख वोटरों की सूची

बिहार में ‘वोट चोरी’ के आरोपों और राजनीतिक घमासान के बीच, भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने बड़ा कदम उठाते हुए हटाए गए 65 लाख मतदाताओं की पूरी सूची सार्वजनिक कर दी है।
यह सूची बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा सोमवार को जारी की गई है। इससे पहले 1 अगस्त 2025 को विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Summary Revision) के तहत ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से ये नाम हटाए गए थे, जिस पर विपक्षी दलों ने गंभीर सवाल उठाए थे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 17 अगस्त से ‘वोट चोरी हटाओ, लोकतंत्र बचाओ यात्रा’ की शुरुआत की थी। इसी दिन मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ‘वोट चोरी’ के आरोपों को बेबुनियाद बताया था। और अब, अगले ही दिन आयोग ने 65 लाख हटाए गए वोटर्स की सूची सार्वजनिक कर दी है।
चुनाव आयोग ने क्या कहा?
मुख्य चुनाव आयुक्त ने स्पष्ट किया कि ये नाम मानकों के अनुसार जांच के बाद हटाए गए हैं जैसे कि डुप्लीकेट एंट्री, मृतक मतदाता, या स्थानांतरित मतदाता। साथ ही उन्होंने कहा कि दावा-आपत्ति प्रक्रिया पहले से जारी है और कोई भी नागरिक अगर अपना नाम हटाए जाने से असहमत है, तो वह आपत्ति दर्ज कर सकता है।
बिहार के मतदाता अब अपने नाम की स्थिति जांचने और आपत्ति दर्ज कराने के लिए नीचे दी गई आधिकारिक वेबसाइट https://ceoelectionr.g.bihaov.in/index.html पर जा सकते हैं ।

Related Articles

Back to top button