DPS द्वारका समेत 3 शिक्षण संस्थानों को मिले धमकी भरे ईमेल, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली में एक बार फिर स्कूल और कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिससे हड़कंप मच गया है। आज, सोमवार, 18 अगस्त, 2025 को दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) द्वारका को बम से उड़ाने की धमकी भरी कॉल आई। इसके बाद खबर है कि दो और स्कूलों और एक कॉलेज को भी धमकी भरे ईमेल मिले हैं, जिसके बाद पुलिस, बम स्क्वायड और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है।
सुबह 7:24 बजे कंट्रोल रूम को मिली सूचना के बाद स्कूल परिसरों को तत्काल खाली करा दिया गया और बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
यह पहली बार नहीं है जब राजधानी में इस तरह की धमकियों से दहशत फैली है। बीते महीने, जुलाई 2025 में भी दिल्ली के 20 से ज्यादा स्कूलों को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी। दिल्ली पुलिस के अनुसार, उस दौरान पश्चिम विहार में रिचमंड ग्लोबल स्कूल, द्वारका में सेंट थॉमस स्कूल, वसंत कुंज में वसंत वैली स्कूल और लोदी एस्टेट में सरदार पटेल विद्यालय को ऐसी धमकियां मिली थीं।
इन स्कूलों के अलावा, आईपी कॉलेज फॉर विमेन, हिंदू कॉलेज और श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स को भी ईमेल के जरिए बम की धमकियां मिल चुकी हैं। हालांकि, इन सभी मामलों में तलाशी के बाद धमकियां झूठी निकली थीं। पुलिस के मुताबिक, यह एक शरारत भरा कृत्य है, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर किसी भी सूचना को हल्के में नहीं लिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button