मृतक मुश्ताक की बेटी ने थानाध्यक्ष पर 50 हजार रुपये लेने का लगाया आरोप,एसएसपी से शिकायत

गगहा थाना क्षेत्र के ठठौली गांव में बीते दिनों पीट-पीटकर हत्या कर दिए गए बरइपार बड़गो निवासी मुश्ताक अहमद की मौत से जुड़े एक दूसरे मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। मृतक की बेटी ने गगहा के थानाध्यक्ष पर 50 हजार रुपये लेने का गंभीर आरोप लगाया है। उसने इस मामले की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की है।
50 हजार रुपये लेकर भी भांजे को भेजा जेल
मंगलवार को मृतक मुश्ताक अहमद की बेटी शहनाज बानो ने एसएसपी से मुलाकात कर गगहा थानाध्यक्ष के खिलाफ शिकायत की। शहनाज के अनुसार, उनके पिता ने अपने भांजे को पत्नी की दहेज हत्या के मामले से बचाने के लिए थानाध्यक्ष को 50 हजार रुपये दिए थे। यह राशि एक पैरवी के लिए दी गई थी। हालांकि, पैसे लेने के बावजूद थानाध्यक्ष ने उनके भांजे को जेल भेज दिया। इसके बाद मुश्ताक अहमद लगातार थाने के चक्कर लगा रहे थे ताकि उन्हें उनके पैसे वापस मिल सकें। शहनाज ने आरोप लगाया कि पैसे वापस नहीं मिलने से उनके पिता मानसिक रूप से परेशान थे।
हत्याकांड के पांच आरोपी गिरफ्तार
दूसरी ओर, मुश्ताक अहमद की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में दो बाल अपचारी भी शामिल हैं। मंगलवार को इन सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश पर दोनों बाल अपचारी को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है, जबकि अन्य तीन युवकों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में जांच जारी रखी है।
यह दोहरा मामला पुलिस प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। एक तरफ, हत्याकांड की गुत्थी सुलझाई जा रही है, वहीं दूसरी तरफ, पुलिस अधिकारी पर ही भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। एसएसपी ने इस मामले की गहन जांच का आश्वासन दिया है। इस मामले में पुलिस के उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आ पाएगी। यह घटना पुलिस के आंतरिक कामकाज और पारदर्शिता पर भी कई सवाल खड़े करती है।



