एक दिन सच्चाई सामने आएगी: राहुल गांधी
वोट अधिकारी यात्रा में जुट रही है भीड़

कांग्रेस व राजद का भाजपा और चुनाव आयोग पर हमला
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
शेखपुरा। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच सियासी मुकाबला जारी है। वहीं, इंडिया गठबंधन वोट अधिकार यात्रा के माध्यम से प्रदेश के बड़े मतदाता वर्ग तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है। जबकि केंद्र और राज्य सरकार बिहार के विकास के लिए पिटारे से एक के बाद एक एलान कर रही है।
इसी क्रम में वोट अधिकार यात्रा के दौरान बरबीघा के वोट हटिया मोड़ पर आयोजित सभा में लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भाजपा और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि एक दिन यह सच्चाई सामने आएगी कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा और चुनाव आयोग ने मिलकर वोट चोरी की थी। जब यह सच्चाई सामने आएगी तो वर्तमान चुनाव आयोग पर कानूनी कार्रवाई तय है।
राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग जो आज उनसे एफिडेविट मांग रहा है, आने वाले समय में बिहार की जनता उसी आयोग से जवाब मांगेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार गरीबों का वोट अधिकार छीनने का प्रयास कर रही है।गरीबों के पास सिर्फ वोट का अधिकार बचा है। अगर यह भी छिन गया तो फिर राशन कार्ड, जमीन और बाकी सब कुछ भी उनसे छिन जाएगा। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव जीता, लेकिन विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग की मदद से भाजपा ने वोट चोरी कर परिणाम पलट दिए। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि वहां एक करोड़ नए वोटर जोड़ दिए गए, जबकि मांगी गई वोटर लिस्ट और वीडियोग्राफी आयोग ने उपलब्ध नहीं कराई। इसी तरह बैंगलोर सिटी में एक लाख फर्जी वोटर पाए गए, जिससे कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा।

बिहार के बाद अब पूरा देश चुनाव चोरी पर लड़ेगा
चुनावी राज्य बिहार में अपनी मतदाता अधिकार यात्रा को मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया की सराहना करते हुए, कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को विश्ववास व्यक्त किया कि पूरा देश चुनावी चोरी का भी विरोध करेगा। संसद परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए, कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रतिक्रिया बहुत अच्छी है। बिहार में अब हर कोई वोट चोरी कह रहा है। यह वास्तविकता है। चुनावी चोरी की कोशिश की जा रही है। बिहार विरोध कर रहा है। पूरा देश विरोध करेगा।
दो गुजराती बिहारियों के वोट चुराने आएंगे : तेजस्वी यादव
विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी भाजपा पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि दो गुजराती बिहार विधानसभा चुनाव में बिहारियों के वोट चुराने आएंगे। लेकिन याद रखिए, बिहारी लोग चुना को खैनी में रगडक़र साफ कर देते हैं। तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए कहा कि बिहार में बेरोजगारी, पलायन, भ्रष्टाचार और अशिक्षा चरम पर है। उन्होंने अपने 22 महीने के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि इस दौरान पांच लाख युवाओं को रोजगार दिया गया था। हमारी सरकार बनी तो पढ़ाई, दवाई, कमाई और सुनवाई पर जोर होगा। बिहार को अब एक युवा मुख्यमंत्री की आवश्यकता है, तेजस्वी यादव ने कहा। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में 80 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब अचेतावस्था में हैं। तेजस्वी ने कहा कि बिहार के युवा आज नौकरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं और दूसरे राज्यों में बेइज्जती झेल रहे हैं। अगर उनकी सरकार बनी तो रोजगार के अवसर पैदा कर युवाओं को सम्मान दिलाया जाएगा।
नेता प्रतिपक्ष खलनायक की भूमिका में : विजय सिन्हा
विजय सिन्हा ने कहा कि आज विपक्ष खलनायक की भूमिका में नजर आ रहा है। प्रतिपक्ष को सकारात्मक होना चाहिए, लेकिन ये लोग केवल जनता को भ्रमित करने और बरगलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि संवैधानिक संस्थाओं का लगातार अपमान किया जा रहा है और विपक्ष बिना किसी प्रमाणिकता के संविधान को कमजोर करने का माहौल बना रहा है। डिप्टी सीएम ने कहा, जो लोग संविधान को अमूल्य धरोहर नहीं मानते और संवैधानिक संस्थानों को धमकाने की भाषा बोलते हैं, वे देश और राज्य के हितैषी नहीं हो सकते। संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति की भाषा अगर अराजकता फैलाने वाली हो, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। बिहार के नेता प्रतिपक्ष की बॉडी लैंग्वेज और उनकी भाषा मर्यादाओं को तार-तार कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि जो लोग राजनीति को अपनी जागीर समझते हैं और जमींदारी मानसिकता के साथ काम करते हैं, उनके खिलाफ खड़ा होने का समय आ गया है। विजय सिन्हा ने विपक्षी नेताओं पर परिवारवाद और तानाशाही मानसिकता को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया।
उन्नाव में दो वाहनों में भिड़ंत में तीन लोगों की जलकर मौत
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उन्नाव जिले में बुधवार तडक़े दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर के बाद उनमें आग लग गई, जिससे तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, यह हादसा तडक़े करीब तीन बजे बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में हरदोई-उन्नाव मार्ग पर मरी कंपनी मोड़ के पास उस वक्त हुआ जब उन्नाव से हरदोई की ओर जा रहा एक डंपर की हरदोई से उन्नाव की ओर आ रही डीसीएम से टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। थाना प्रभारी चंद्रकांत सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद छह बजे आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि हादसे में कानपुर देहात निवासी डंपर चालक पवन यादव, जालौन निवासी उसका सहायक सुमित, और संभल निवासी डीसीएम चालक महिपाल की जलकर मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि डीसीएम चालक का सहायक संभल निवासी सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद गंजमुरादाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कोई पास नहीं जा सका। हादसे के बाद सडक़ पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और लगभग तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा। अधिकारियों ने बताया कि क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटाकर यातायात बहाल किया गया।
एसआईआर को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी
संसद का मानसून सत्र फिर नाकाम, लोकसभा व राज्य सभा फिर स्थगित
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र में बुधवार को भी विपक्ष ने लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा किया। विपक्ष ने बिहार एसआईआर का विरोध किया। लोकसभा में ऑनलाइन गेमिंग विधेयक पेश किया गया। भारी हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इस बीच ऑनलाइन गेमिंग विधेयक, 2025 लोकसभा में पेश किया गया।
उधर विपक्ष के हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। दोनों सदनों में बिहार एसआईआर के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा जारी है। एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने संविधान (एक सौ तीसवां संशोधन) विधेयक, 2025 पेश किए जाने का विरोध करने के लिए लोकसभा में नोटिस दिया। उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश सरकार (संशोधन) विधेयक, 2025 पेश किए जाने का विरोध करने और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2025 पेश किए जाने के विरोध में लोकसभा में नोटिस दिया।
गंभीर आपराधिक आरोपों में घिरे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को हटाने संबंधी विधेयक पर सपा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि अगर किसी पर कोई आरोप न भी हो, तो भी आरोप लगाए जा सकते हैं और इस सरकार में लगाए भी जा रहे हैं। लोगों को झूठे और गंभीर आरोपों में जेल में डाला जा रहा है। जिन राज्यों में भाजपा के मुख्यमंत्री या मंत्री नहीं हैं, उन्हें सत्ता से हटाने का एक और तरीका इस सरकार द्वारा लाया जा रहा है। लोकतांत्रिक मानदंड अब बचे ही नहीं हैं। जो लोग यह विधेयक ला रहे हैं, उन्हें एक बात समझ नहीं आ रही है कि एक बार सत्ता से बाहर जाने के बाद वे वापस नहीं आएंगे। उनके अपने ही लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया है।
खाद की तस्करी जोरों पर, सरकार मस्त
10 गुनी कीमत पर यूरिया खरीदने को मजबूर किसान, विपक्ष ने भाजपा सरकार को घेरा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में यूरिया की कमी से हाहाकार मचा हुआ है। किसान यूरिया के लिए लाइन में लगे हैं लेकिन उन्हें नहीं मिल पा रही है। वहीं, तस्कर किसानों, निजी खाद विक्रेताओं व समितियों के सचिवों से सांठगांठ कर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। इस मामले को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा है।
सपा से कांग्रेस तक इस मुद्दे को जोरशोर से उठा रहे हैं। वहीं यूपी सरकार ने अधिकारियों से कालाबाजारी पर सख्ती करने के आदेश दिए हैं। नेपाल से सटे प्रदेश के सात जिलों में खाद की किल्लत सबसे ज्यादा है लेकिन तस्करी से नेपाल के खेतों में बहार है। तस्कर यहां खाद की 10 गुना ज्यादा कीमत वसूलकर मोटी कमाई कर रहे हैं। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सोमवार को खुद खाद तस्करी के मामले में संवेदनशील सिद्धार्थनगर पहुंचकर कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके बाद भी तस्कर भारतीय खाद को नेपाल तक पहुंचा रहे हैं। इस खेल में 266.50 रुपये में मिलने वाली एक बोरी यूरिया नेपाल पहुंचते ही 1500 से 2000 रुपये की बिक रही है।
खाद विक्रताओं और समितियों से सांठगांठ कर हो रहा खेल
नेपाल में यूरिया की प्रति बोरी कीमत 800 रुपये है लेकिन मधेश क्षेत्र में मांग की अपेक्षा आपूर्ति कम होने से कीमत 1500 से लेकर 2000 रुपये बोरी हो गई है। इसी का फायदा उठाने के लिए तस्करों ने कुछ किसानों, निजी खाद विक्रेताओं व समितियों के सचिवों से सांठगांठ कर खेल शुरू कर दिया।
सीएम योगी ने की किसानों से अपील
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों से अपील की कि खाद का भंडारण न करें। जितनी आवश्यकता है, उतना खाद लें, जब-जब आवश्यकता है, तब-तब खाद लें। हर जनपद में शिकायत प्रकोष्ठ है। किसी भी परेशानी की स्थिति में अवगत कराएं। मुख्यमंत्री ने उर्वरक की ओवररेटिंग, कालाबाजारी करने वालों को कड़ी चेतावनी भी दी है। उन्होंने जनपद में तैनात अधिकारियों को समय-समय पर निरीक्षण करने, किसानों से संवाद स्थापित करने और समस्याओं का निस्तारण करने का निर्देश दिया है।
कृषि विभाग ने बताया कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है।
मुंबई में बारिश ने ले ली कई जानें, शहर की हालत बदतर
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटों में बारिश और बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गई है। नांदेड़ जिले में बाढ़ जैसी स्थिति के कारण पांच लोग लापता बताए जा रहे हैं।
वहीं एनडीआरएफ की कुल 18 टीमें राज्य के कई हिस्सों में तैनात हैं, साथ ही एसडीआरएफ की छह टीमें भी तैनात हैं। मुंबई में हुई भारी बारिश से रेल पटरियों पर पानी भर जाने के कारण मंगलवार सुबह रुकी हार्बर लाइन की लोकल ट्रेन सेवाएं करीब 15 घंटे बाद बुधवार तडक़े 3 बजे दोबारा शुरू हो गईं। अधिकारियों ने बताया कि पानी उतरने के बाद सेवाएं बहाल की गईं। सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वानिल निला ने बताया कि मंगलवार सुबह 11:15 बजे ट्रैक डूबने के कारण पहले हार्बर लाइन और फिर मेन लाइन की सेवाएं बंद करनी पड़ीं।



