दिल्ली की सीएम पर पड़ा अव्यवस्था का पंजा!

- मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के बाल खींच कर शख्स ने तेजी से जड़ा थप्पड़
- सुबह जनसुनवाई में अपनी शिकायत लेकर सीएम आवास पहुंचा था शख्स
- विपक्ष ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
- पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
- भाजपा, आप-कांग्रेस ने की हमले की निंदा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। देश की राजधानी पिछले कुछ दिनों से बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर ऐसे ही पूरे देश में सुर्खियों में थी। अब तो हद हो गई दिल्ली की सीएम भी यहां सुरक्षित नहीं हैं। ऐसी खबरें आई कि जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला हुआ।
उनको चोटें लगीं हैं। इस खबर के आते ही विपक्ष ने जहां इस घटना की निंदा की वहीं राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार व दिल्ली सरकार को जमकर घेरा। भाजपा की दिल्ली इकाई ने आरोप लगाया है कि जन सुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला किया गया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दावा किया है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार को राष्टï्रीय राजधानी के सिविल लाइंस स्थित उनके सरकारी आवास पर साप्ताहिक जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर हमला किया गया। बाद में भाजपा ने इस घटना की पुष्टि की और पार्टी प्रवक्ता प्रवीण शंकर ने कहा कि सुनवाई के दौरान रेखा गुप्ता को निशाना बनाया गया। भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने हमले की कड़ी निंदा की।
35 वर्षीय व्यक्ति ने किया हमला
यह हमला एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने किया, जिसने हमला करने से पहले मुख्यमंत्री को कुछ कागज दिए। उसने उनके बाल भी खींचे और उन्हें थप्पड़ भी मारे। हालांकि रेखा गुप्ता को कोई चोट नहीं आई है, लेकिन इस घटना से वह सदमे में हैं। हमलावर को अब दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जाँच जारी है।
क्या जनता सीएम से नाराज है?
भारद्वाज ने एक पुरानी घटना का भी जि़क्र किया जब चुनाव प्रचार के दौरान एक भाजपा समर्थक ने अरविंद केजरीवाल पर हमला किया था। उन्होंने याद दिलाया कि उस समय भाजपा के लोगों ने कहा था कि दिल्ली की जनता उनसे नाराज है, हालांकि, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के मामले में उनकी पार्टी ऐसा नहीं करेगी।
हिंसा के लिए कोई जगह नहीं : के जरीवाल
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा कि लोकतंत्र में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने दिल्ली पुलिस पर इस मामले में उचित कार्रवाई करने का भरोसा जताया और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की कुशलता की कामना की। उन्होंने एक्स पर लिखा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला बेहद निंदनीय है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतभेद और विरोध स्वीकार्य हैं, लेकिन हिंसा के लिए कोई जगह नहीं हो सकती। मुझे विश्वास है कि दिल्ली पुलिस उचित कार्रवाई करेगी। मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ होंगी।
हमला बेहद निंदनीय : आतिशी
पूर्व सीएम आतिशी ने लिखा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुआ हमला बेहद निंदनीय है। लोकतंत्र में असहमति और विरोध की जगह होती है, लेकिन हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। उम्मीद है कि दिल्ली पुलिस दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी। आशा है मुख्यमंत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।
ये गांधी के सिखाए गए सिद्धांत नहीं हैं : भारद्वाज
आप दिल्ली प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने भी इस घटना पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में इस तरह के हमले के लिए कोई जगह नहीं है और ये महात्मा गांधी द्वारा सिखाए गए सिद्धांत नहीं हैं। उन्होंने हिंसा को संरक्षण देने वाले समूह पर भी सवाल उठाए और कहा कि हिंसा सिर्फ़ मुख्यमंत्री पर हमले के समय ही नहीं होती, बल्कि तब भी होती है जब पुलिस एसएससी के छात्रों और शिक्षकों के खिलाफ़ हिंसक कार्रवाई करती है। यह निंदनीय है। हमारे समाज में किसी भी तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। सवाल यह है कि कौन सा समूह हिंसा को संरक्षण दे रहा है। किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया, लेकिन पुलिस ने उनके खि़लाफ़ हिंसक कार्रवाई की – यह भी हिंसा थी।
घटना ने महिला सुरक्षा की पोल भी खोल दी : देवेंद्र यादव
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने हमले की निंदा की है और घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री सुरक्षित नहीं हैं, तो राष्ट्रीय राजधानी में एक आम आदमी कैसे सुरक्षित रह सकता है। यादव ने कहा, मुख्यमंत्री पूरी दिल्ली का नेतृत्व करते हैं और मुझे लगता है कि ऐसी घटनाओं की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है। लेकिन यह घटना महिला सुरक्षा की पोल भी खोलती है।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सीपी राधाकृष्णन ने किया नामांकन
- पीएम मोदी बने प्रस्तावक
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने बुधवार (20 अगस्त) को नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई सांसद मौजूद रहे। अहम बात यह भी है कि पीएम मोदी उनके प्रस्तावक भी बने। इंडिया गठबंधन ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए बी सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है। दिलचस्प बात यह है कि इस बार दोनों ही कैंडिडेट दक्षिण भारत से हैं। सीपी राधाकृष्णन ने नामांकन दाखिल करने से पहले संसद परिसर में स्थित प्रेरणा स्थल जा कर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रेरणा स्थल में प्रतिष्ठित हस्तियों की प्रतिमाएं स्थापित हैं।
कल जस्टिस रेड्डी करेंगे नामांकन
विपक्ष की तरफ से उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी कल अपना नामांकन दाखिल करेंगे। बता दें कि उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन की आखिरी तारीख भी कल यानी 21 अगस्त ही है। वहीं इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी ने कहा, मैं इससे खुश हूं। मैं अपने नामांकन से खुश हूं। अगर यह अप्रिय होता, तो मैं यह यात्रा क्यों करता और आगे क्यों बढ़ता? मैं इससे खुश हूं।
राजीव गांधी की 81वीं जयंती पर दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
- पीएम मोदी, नेता प्रतिपक्ष खरगे व प्रियंका ने याद किया
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 81वीं जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी सहित कांग्रेस नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मल्लिकार्जुन खरगे ने राजीव गांधी के उन अभूतपूर्व कदमों को याद किया जिन्होंने भारत में परिवर्तनकारी बदलाव लाए।
कांग्रेस ने भी इस जयंती के उपलक्ष्य में उनके स्मारक वीरभूमि पर एक स्मृति कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे, के सी वेणुगोपाल और प्रियंका गांधी वाड्रा मौजूद रहे। कांग्रेस ने जयंती के उपलक्ष्य में उनके स्मारक वीरभूमि पर एक स्मृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया।
राजीव गांधी एक ऐसे नेता थे जिन्होंने करोड़ों लोगों में उम्मीद जगाई : खरगे
खरगे ने कहा, ”आज सद्भावना दिवस के मौके पर हम राजीव गांधी को याद कर रहे हैं। वह एक ऐसे उत्कृष्ट नेता थे जिन्होंने करोड़ों लोगों में उम्मीद जगाई और भारत को 21वीं सदी में आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी की विरासत का उदाहरण भारत के लिए उनकी अनगिनत उपलब्धियां हैं जिनसे देश में बड़े और परिवर्तनकारी बदलाव आए।
विरासत में आप से करुणा, प्रेम और देशभक्ति का धर्म मिला : प्रियंका
पूर्व की पुत्री प्रियंका गांधी वाद्रा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, विरासत में आप से करुणा, प्रेम और देशभक्ति का धर्म मिला। हम दोनों हमेशा के लिए ये धर्म निभायेंगे। न कोई तोड़ पाएगा, न कोई रोक पाएगा।




