हवाई सुरक्षा में बड़ी छलांग, DRDO ने किया IADWS का पहला सफल परीक्षण
भारत ने हवाई रक्षा प्रणाली के क्षेत्र में एक और बड़ा कदम उठाते हुए इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस वेपन सिस्टम का पहला सफल उड़न परीक्षण किया गया है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: भारत ने हवाई रक्षा प्रणाली के क्षेत्र में एक और बड़ा कदम उठाते हुए इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस वेपन सिस्टम का पहला सफल उड़न परीक्षण किया गया है। यह परीक्षण शनिवार दोपहर 12:30 बजे ओडिशा के तट किया गया। इस प्रणाली का विकास रक्षा अनुसंधान एवं विकास सगंठन द्वारा किया गया है और यह पूरी तरह स्वदेशी तकनीक पर आधारित है।
IADWS एक नई वायु रक्षा प्रणाली है, जिसमें तीन आधुनिक हथियार शामिल हैं, जिसमें QRSAM (क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल), VSHORADS (वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम) और हाई पावर लेजर आधारित डायरेक्टेड एनर्जी वेपन (DEW) शामिल है.
परीक्षण के दौरान तीन टारगेट्स को बनाया निशाना
इन्हें एक केंद्रीकृत कमांड सेंटर से नियंत्रित किया जाता है. यह तकनीक दुश्मन के हवाई हमलों को अलग-अलग ऊंचाई और दूरी पर रोक सकती है. टेस्ट के दौरान तीन अलग-अलग टारगेट्स को एक साथ निशाना बनाया गया. जिसमें दो हाई-स्पीड ड्रोन और एक मल्टी-कॉप्टर ड्रोन शामिल है. तीनों टारगेट्स को QRSAM, VSHORADS और लेजर हथियार से तुरंत गिरा दिया गया. सभी सिस्टम ने बिना किसी रुकावट के काम किया. यह परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर टेस्ट रेंज में हुआ. इसे DRDO के वरिष्ठ वैज्ञानिकों और सेना के अधिकारियों ने प्रत्यक्ष रूप से देखा.



