कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- इस बिल के जरिए विपक्षी नेताओं को तंग किया जाएगा

नेता ने कहा कि इस बिल के जरिए विपक्षी नेताओं को तंग किया जाएगा. और अगर वो नेता बीजेपी में शामिल हो जाए तो खुद गृह मंत्री अमित शाह तिहाड़ जाकर उसका स्वागत करेंगे.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने 130वें संविधान संशोधन विधेयक को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये बुल सिर्फ विपक्ष के नेताओं को तंग करने के लिए है. इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसियों पर भी सवला उठाते हुए कहा कि ये एजेंसियां सिर्फ विपक्ष के लिए हैं.

मोदी सरकार के संसद में प्रस्तुत 130वें संविधान संशोधन विधेयक को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है. विधेयक के मुताबिक अगर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या कोई मंत्री किसी ऐसे अपराध के आरोप में गिरफ्तार होते हैं या 30 दिन तक हिरासत में रहते हैं तो वह पद से खुद-ब-खुद हट जाएंगे. इस बिल पर विपक्ष का कहना है कि ये उनके खिलाफ साजिश है. इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा का बयान सामने आया है. उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

संविधान संशोधन बिल को लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि पिछले 11 साल में किसी भी जांच एजेंसी ने सरकार के किसी भी नेता पर कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा कि 11 साल में उनकी (केंद्र सरकार) एजेंसी ने उनके किसी आदमी पर हाथ नहीं डाला. नेता ने सवाल किया कि क्या इन 11 सालों में एजेंसी को कुछ गलत नहीं दिखा. क्या उन्हें मध्य प्रदेश में हुआ व्यापम घोटाला नहीं दिखा.

पवन खेड़ा ने केंद्रीय एजेंसियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह तमाम एजेंसियां विपक्षियों के लिए हैं और यह कानून भी विपक्षी नेताओं के लिए है. इसके जरिए विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह विपक्ष को कमजोर करने का हथकंडा है. उन्होंने कहा कि विधेयक विपक्षी नेताओं को सत्ता से हटाने के लिए है.

इसके आगे उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कौन सा अध्यादेश फाड़ा, सबूत दिखाएं. उन्होंने कहा कि राहुल ने जिस ऑर्डिनेंस का विरोध किया था वह कनविक्टेड ( (Convicted) लोगों के लिए था, ये जो कानून ला रहे हैं यह आरोपित नेताओं के लिए है. नेता ने कहा कि इस बिल के जरिए विपक्षी नेताओं को तंग किया जाएगा. और अगर वो नेता बीजेपी में शामिल हो जाए तो खुद गृह मंत्री अमित शाह तिहाड़ जाकर उसका स्वागत करेंगे.

‘सलवा जुडूम के खिलाफ फैसला देना…’
इसके साथ ही पवन खेड़ा ने उपराष्ट्पति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी के सलवा जुडूम आंदोलन पर प्रतिबंध लगाने के फैसले को लेकर कहा कि क्या सलवा जुडूम के खिलाफ फैसला देना माओवादी समर्थक होना है, क्या आपको अपने सुरक्षाकर्मियों पर भरोसा नहीं है. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि गृह मंत्री अमित शाह तो डिग्री वाले हैं, फिर भी ऐसी बात करते हैं.

कांग्रेस नेता ने कहा कि सलवा जुडूम की स्थापना तो कांग्रेस के ही एक विधायक ने की थी. कोई बात नहीं, कोर्ट ने उसे गलत माना, हमने भी मान लिया. उन्होंने कहा कि क्या 11 सालों में ये (केंद्र सरकार) सलवा जुडूम वापस लेकर आए. इधर सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व में योजना आयोग की सदस्य रहीं सैयदा हमीद के बयान, जिसमें उन्होंने कहा था कि बांग्लादेशी भारत में रह सकते हैं. पवन खेड़ा ने कहा कि वो उनके बयान का समर्थन नहीं करते हैं.

Related Articles

Back to top button