सपा का इंडिया गठबंधन उम्मीदवार बी. सुदर्शन को समर्थन

सपा प्रमुख ने सभी दलों से सपोर्ट करने की अपील की

उपराष्ट्रपति चुनाव : लखनऊ पहुंचे प्रत्याशी
मुझे सभी दलों से समर्थन मिल रहा है : रेड्डी

पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि मुझे सभी दलों से समर्थन मिल रहा है। समाजवादी पार्टी के सभी सांसदों ने हमारा समर्थन किया है। हमारी कोशिश होगी कि उत्तर प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों के ज्यादातर सांसद हमारे साथ हों। बी. सुदर्शन रेड्ड्री मंगलवार को सपा कार्यालय में मीडिया को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ प्रेसवार्ता को भी संबोधित किया। सपा मुख्यालय पहुंचे रेड्डी का स्वागत अखिलेश ने खुद किया। एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि मैं सबसे पहले न्यायमूर्ति सुदर्शन रेड्डी का बहुत-बहुत स्वागत बहुत-बहुत आभार प्रकट करना चाहता हूं मैं। उनके परिचय के बारे में हम सब जानते हैं और आज जिन राजनीतिक परिस्थितियों में उपराष्ट्रपति का चुनाव होने जा रहा है और हम लोग जिस न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं उसके लिए एक न्यायमूर्ति से अच्छा विकल्प और क्या हो सकता है? लगातार संविधान को लेकर के कानून को लेकर के, न्याय को लेकर के, हक को लेकर के विचारधारा को लेकर के लगातार इंडिया गठबंधन हम सबके प्रत्याशी इस न्याय की लड़ाई में इनसे बेहतर विकल्प और क्या हो सकता है?

लोकतंत्र की स्थिति देश में कमजोर : सुदर्शन रेड्डी

विपक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि देश में लोकतंत्र की स्थिति कमजोर हो गई है और संविधान को चुनौती दी जा रही है। उन्होंने कहा कि वह संविधान की रक्षा और उसे मजबूत करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि उनका नाम कैसे सामने आया। उन्होंने संविधान की प्रस्तावना में समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष जैसे शब्दों को लेकर चल रही बहस पर भी राय रखी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से नक्सलवाद समर्थक कहे जाने पर भी जवाब दिया।

भाजपा के लोग एक विशेष विचारधारा से जुड़े लोगों को ही बड़े पद पर बैठा रहे हैं : अखिलेश यादव

इसके पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आज भाजपा के लोग एक विशेष विचारधारा से जुड़े लोगों को ही बड़े पद पर बैठा रहे हैं। इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि हम ऐसे समावेशी विचारधारा को अपनाएं और इसीलिए इंडिया गठबंधन की पार्टियों ने बी. सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने अन्य दलों से अपील की है कि सभी अपनी अंतरात्मा की आवाज पर वोट करें और बी. सुदर्शन रेड्डी का समर्थन करें।

शिवपाल व अजय राय भी की मुलाकात

लखनऊ पहुंचकर उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्टï्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, भारतीय राष्टï्रीय कांग्रेस की यूपी इकाई के अध्यक्ष अजय राय, जसवंतनगर से विधायक और सपा नेता शिवपाल सिंह यादव समेत अन्य से मुलाकात की।

लखनऊ एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी मंगलवार सुबह लखनऊ पहुंचे । लखनऊ एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ। उन्हें रिसीव करने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। एयरपोर्ट से वह सीधे कांग्रेस कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने राष्टï्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

इंसानियत शर्मसार, किसान को नायब तहसीलदार ने जड़ा थप्पड़

योगी सरकार में बढ रहीं थप्पड़ बाज अधिकारियों की संख्या

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। लखनऊ में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिससे अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। बता दें नगर निगम लखनऊ जोन-4 की टीम को मिर्जापुर निवासी किसान राममिलन से बंजर जमीन खाली कराने पहुंची। जमीन पर किसान का तीन पीढिय़ों से कब्जा बताया जा रहा है।
किसान के पास नवाबों के समय के कागज़ात भी होने की बात सामने आई है। टीम में नायब तहसीलदार रत्नेश श्रीवास्तव, लेखपाल सुभाष कौशल, सीएल चौकी प्रभारी हिमांशु तिवारी, सिपाही आनंद कुमार यादव समेत अन्य अधिकारी शामिल थे। कार्रवाई के दौरान किसान राममिलन ने अधिकारियों से बरसात के चलते अपने जानवरों का भूसा हटाने के लिए एक घंटे का समय मांगा। इसी बीच नायब तहसीलदार रत्नेश श्रीवास्तव को गुस्सा आ गया और उन्होंने किसान को थप्पड़ मार दिया।

किसान के कान से खून बहा

थप्पड़ लगते ही किसान के कान से खून निकलने लगा और वह मौके पर ही गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे गोसाईगंज सीएचसी से सिविल अस्पताल और वहां से पीजीआई के अपेक्स ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।

गाड़ी चेक करने के नाम पर सिपाही ने युवक को जमकर पीटा

राजधानी लखनऊ में मंगलवार को सिपाही की दबंगई सामने आई है। गाड़ी चेक करने के नाम पर रोका। कागज पूरे होने के बाद भी उससे दो हजार रुपये की मांग की। युवक ने देने से मना किया तो सिपाही ने उसे जमकर पीटा। इससे उसे चोटें आई है। मामला बख्शी का तालाब क्षेत्र के अस्ती क्रासिंग का है। पीड़ित रोहित ने बताया कि सिपाही जबरन उससे पैसे मांग रहा था। विरोध पर उसने उसे पीटा। इस पर क्षेत्रीय व्यापारी भी पीडि़त के समर्थन में उतर आए। पीड़ित ने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। साथ ही बीकेटी थाने में आरोपी सिपाही के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है।

किसानों में आक्रोश

कल अवैध कब्जा हटाने के दौरान किसान को थप्पड़ मारने वाले नगर निगम के नायाब तहसीलदार पर मुकदमा दर्ज कराये जाने की मांग को लेकर सुशान्त गोल्फ सिटी थाने पर भाकियू ने किया प्रदर्शन।

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में फटा बादल, तीन लोगों की मौत

10 से अधिक घर क्षतिग्रस्त, कई लापता

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार को बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई जिससे 10 से ज़्यादा घर क्षतिग्रस्त हो गए। इसमें तीन लोगों के मरने की खबर है। उधर इसकी वजह से वैष्णव देवी यात्रा रोक दी गई है। सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा है हालात अभी गंभीर हैं। यह घटना ऐसे समय में हुई जब मौसम विभाग ने कठुआ, सांबा, डोडा, जम्मू, रामबन और किश्तवाड़ सहित जम्मू क्षेत्र के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी थी।
अधिकारियों ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। खराब मौसम के मद्देनजर जम्मू संभाग में सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहे। तवी नदी उफान पर है। कई नदियों और नालों में जलस्तर पहले ही खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है, अधिकारियों ने कहा कि रात तक जलस्तर में और उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, जम्मू क्षेत्र में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है और लोगों को जल निकायों और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी गई है।” कश्मीर के दक्षिणी ज़िलों में मध्यम से भारी बारिश हुई, जबकि ऊँचाई वाले इलाकों में भारी बारिश हुई। हालाँकि झेलम नदी के लिए बाढ़ की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई, लेकिन जलस्तर बढऩे की आशंका है। मध्य कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जबकि उत्तरी कश्मीर में हल्की बारिश या शुष्क मौसम रहा। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटों में कठुआ जिले में 155.6 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिसके बाद डोडा के भद्रवाह में 99.8 मिमी, जम्मू में 81.5 मिमी और कटरा में 68.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। अधिकारियों ने कम से कम 27 अगस्त तक ऊंचाई वाले इलाकों में बादल फटने, अचानक बाढ़ और भूस्खलन की आशंका जताई है।

पांच आईपीएस अफसरों के तबादले

बशाल बने पुलिस महानिदेशक महासमादेष्टा होमगार्ड लखनऊ

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मंगलवार को पांच आईपीएस अफसरों की तैनाती में फेरबदल किया गया है। आईपीएस एमके बशाल को पुलिस महानिदेशक/ महासमादेष्टा, होमगार्ड लखनऊ के पद पर तैनाती दी गई है। वह अभी तक यूपी पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड में पुलिस महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे।
जय नरायन सिंह को यूपी पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर नियुक्ति दी गई है। वह अभी तक सीतापुर में अपर पुलिस महानिदेशक, पीटीसी के पद पर कार्यरत थे। प्रशांत कुमार अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। वह अभी तक अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन के पद पर कार्यरत थे।इसी तरह उपेंद्र कुमार अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना के पद पर नियुक्ति दी गई है। वह अभी तक पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी के पद पर तैनात थे। सतेंद्र कुमार को पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी, अनुभाग आगरा के पद पर नियुक्त किए गए हैं। वह अभी तक पुलिस उपमहानिरीक्षक के रूप में प्रतीक्षारत थे।

मैं जन्म से कांग्रेसी हूं, मरते दम तक कांग्रेसी ही रहूंगा: डीके शिवकुमार

कर्नाटके के डिप्टी सीएम ने आरएसएस गान पर मांगी मांफी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बेंगलुरू। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने मंगलवार को कहा कि यदि विधानसभा में आरएसएस का गान सुनाने संबंधी उनकी टिप्पणी से कांग्रेस नेताओं या विपक्ष के इंडिया ब्लॉक सहयोगियों को ठेस पहुंची है तो वह माफी मांगने को तैयार हैं। डीके शिवकुमार ने स्पष्ट किया कि उनकी टिप्पणी भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधने के लिए मज़ाक में की गई थी, लेकिन कुछ लोग राजनीतिक लाभ के लिए इसका दुरुपयोग कर रहे हैं।
शिवकुमार ने कहा कि उनका किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचाने का कोई इरादा नहीं था और अगर उनकी टिप्पणी से उनके सहयोगियों को ठेस पहुँची है तो वे खेद व्यक्त करते हैं। डीके शिवकुमार ने अपने बयान में कहा कि मैंने बस टिप्पणी की और उनकी (भाजपा) टांग खींचने की कोशिश की। मेरे कुछ दोस्त राजनीतिक छलांग लगा रहे हैं, इसका दुरुपयोग करके जनता में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं… मैं उनकी भावनाओं को ठेस नहीं पहुँचाना चाहता। अगर किसी को ठेस पहुँची है, तो मुझे उनके लिए दुख है। मैं उन सभी से माफ़ी माँगना चाहता हूँ। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि गांधी परिवार पर कोई सवाल नहीं उठा सकता। मैं जन्मजात कांग्रेसी हूँ। मैं कांग्रेसी ही मरूँगा… मेरे बहुत सारे अनुयायी और दोस्त हैं, पार्टी लाइन से हटकर, अलग-अलग राजनीतिक दलों में, मैं किसी को ठेस नहीं पहुँचाना चाहता।
विधान परिषद के कांग्रेस सदस्य (एमएलसी) बी के हरिप्रसाद ने सोमवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार से विधानसभा में आरएसएस की प्रार्थना गाने के लिए माफी की मांग करते हुए सवाल किया कि वह किसे खुश करने की कोशिश कर रहे हैं? हालांकि, राज्य के मंत्री महादेवप्पा ने उप मुख्यमंत्री का बचाव करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की प्रार्थना गाने का अभिप्राय यह नहीं है कि शिवकुमार ‘‘भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं।’’

कई लोगों ने उठाए थे सवाल

हरिप्रसाद ने सवाल किया कि ‘‘आजाद भारत में तीन बार जिस संगठन पर प्रतिबंध’लगा उस आरएसएस से जुड़े गीत को गाकर शिवकुमार किसे खुश करने की कोशिश कर रहे हैं।’’ कर्नाटक के विधान पार्षद (एमएलसी) हरिप्रसाद ने राष्टï्रीय राजधानी में संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया, ‘‘अगर वह उपमुख्यमंत्री के तौर पर आरएसएस की प्रार्थना को गाते हैं तो किसी को कोई आपत्ति नहीं होगी, क्योंकि सरकार किसी पार्टी की नहीं, बल्कि कर्नाटक के सात करोड़ लोगों की है जिनमें आरएसएस, जमात-ए-इस्लामी और कई अन्य हैं। लेकिन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर उन्हें यह प्रार्थना नहीं गानी चाहिए।

Related Articles

Back to top button