राहुल का बड़ा बयान, कहा- RSS के लोग तिरंगा को सैल्यूट नहीं करते थे
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने चुनावों में बड़े पैमाने पर वोटों की चोरी की है. उन्होंने अमित शाह के 40-50 साल तक सरकार चलाने के दावे पर सवाल उठाया और इसे इसे वोट चोरी से जोड़ा.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने चुनावों में बड़े पैमाने पर वोटों की चोरी की है. उन्होंने अमित शाह के 40-50 साल तक सरकार चलाने के दावे पर सवाल उठाया और इसे इसे वोट चोरी से जोड़ा. इसके लिए राहुल ने महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनावों को हवाला दिया. इस दौरान उन्होंने 2023 में बनाए गए नए कानून पर भी सवाल उठाए जिससे चुनाव आयोग पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकती.
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सासंद राहुल गांधी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कुछ साल पहले अमित शाह जी ने कहा था कि बीजेपी की सरकार अब 40-50 साल चलेगी तो मैं सोचता था कि कोई ऐसा बयान कैसे दे सकता है, मैं सोचता था कि इनको कैसे मालूम की इतने साल सरकार चलेगी?
राहुल ने कहा कि मगर अब सच्चाई सबके सामने आ चुकी है क्योंकि वो वोट चोरी करते हैं. ये चोरी सालों से हो रही है. ये चोरी गुजरात से शुरू हुई फिर लोकसभा चुनावों में आई. पहले मेरे पास सबूत नहीं था. मुझे लगा कि कुछ ना कुछ तो गड़बड़ है. मैंने सबूत का इंतजार किया. महाराष्ट्र-हरियाणा के चुनाव होते हैं. पीएम तय करते हैं कि ईसी कौन बनेगा. राहुल ने कहा कि विपक्ष के लोगों को बस बैठा देते हैं.
कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि 2023 में बीजेपी ने नया कानून बनाया. ईसी पर कोई केस नहीं लगाया जा सकता है. हिंदुस्तान के सब नागरिक पर केस हो सकता है. 2023 में बीजेपी ने कानून बदला. नया कानून कहता है कि कोई ज्यूडीशयल कार्रवाई नहीं की जा सकती है. सोचिए कि ये कानून क्यों बना? कानून इसलिए बना कि वोटों की चोरी कराई जा सके. राहुल ने कहा कि अगर आपके बटुए से थोड़े पैसे चोरी होंगे तो आपको पता नहीं लगेगा. लेकिन 1000 रुपए चोरी होंगे तो आपको पता लगेगा. वैसा ही काम इन्होंने ने महाराष्ट्र-हरियाणा में किया.
वहीं, राहुल गांधी ने इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि आरएसएस के लोग तिरंगा को सैल्यूट नहीं करते थे. उन्होंने कहा कि इस संविधान को कोई शक्ति नहीं बदल सकती. लोगों में कितना दर्द है. देखो. बच्चा-बच्चा कह रहा है कि वोट चोर. लेकिन इन मीडिया वालों को बात नहीं समझ आ रही है. हमें शक था लेकिन सबूत नहीं था.
उन्होंने कहा कि ये संविधान को भी खत्म करने में लगे हैं क्योंकि ये वोट चोरी करने में लगे हैं. जब मैं मन बना लेता हूं कि ये करना है तो करना है. जमीन अधिग्रहण पर कांग्रेस के लोग भी मेरे खिलाफ हो गए थे लेकिन मैंने बोला कि करना है तो करना है.



