चंदा घोटाले पर राहुल गांधी का EC पर वार, पूछा- अब कार्रवाई होगी या नहीं?
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा ” गुजरात में कुछ ऐसी अनाम पार्टियां हैं जिनका नाम किसी ने नहीं सुना – लेकिन 4300 करोड़ का चंदा मिला है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: राहुल गांधी ने गुजरात की 10 अनाम पार्टियों को 5 साल में मिले 4300 करोड़ रुपये के चंदे पर चुनाव आयोग पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया है कि यह पैसा कहां से आया और कहां गया, इसकी जाँच होनी चाहिए. इसके साथ ही तंज कसा कि क्या चुनाव आयोग नियम बदलेगा?
देश में समय-समय पर राजनीतिक दलों की तरफ से लिए गए चंदे पर बवाल देखने को मिलता रहा है. कभी लेने वाले राजनीतिक दल कटघरे में खड़े होते तो कई बार चंदा देने वालों को लेकर सवाल किए जाते हैं. गुजरात 10 गुमनाम दलों को 5 साल में 4300 करोड़ रुपये का चंदा मिला है. अब इसको लेकर राहुल गांधी ने तंज कसा है.
मिली जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा ” गुजरात में कुछ ऐसी अनाम पार्टियां हैं जिनका नाम किसी ने नहीं सुना – लेकिन 4300 करोड़ का चंदा मिला है. इन पार्टियों ने बहुत ही कम मौकों पर चुनाव लड़ा है, या उन पर खर्च किया है.
उन्होंने आगे कहा कि ये हजारों करोड़ आए कहां से? चला कौन रहा है इन्हें? और पैसा गया कहां? क्या चुनाव आयोग जांच करेगा – या फिर यहां भी पहले एफिडेविट मांगेगा? या फिर कानून ही बदल देगा, ताकि ये डेटा भी छुपाया जा सके?
गुजरात में कुछ ऐसी अनाम पार्टियां हैं जिनका नाम किसी ने नहीं सुना – लेकिन 4300 करोड़ का चंदा मिला!
इन पार्टियों ने बहुत ही कम मौकों पर चुनाव लड़ा है, या उनपर खर्च किया है।
ये हजारों करोड़ आए कहां से? चला कौन रहा है इन्हें? और पैसा गया कहां?
क्या चुनाव आयोग जांच करेगा – या फिर… pic.twitter.com/CuP9elwPaY
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 27, 2025
राहुल गांधी पिछले 2 महीनों से चुनाव आयोग पर खासे नाराज चल रहे हैं. समय-समय पर वे आयोग के खिलाफ बयान देते रहते हैं. इसके साथ ही आरोप भी लगाते हैं कि देश में चुनाव आयोग इस समय बीजेपी के लिए काम कर रहा है. गुजरात के चंदे मामले में भी राहुल गांधी ने अब चुनाव आयोग के पाले में गेंद डालते हुए सवाल खड़े किए हैं और सवाल किया कि क्या अब चुनाव आयोग इस मामले पर कोई कार्रवाई करेगा?
चुनाव आयोग पर लगा चुके वोट चोरी का आरोप?
राहुल गांधी इस समय वोट चोरी और एसआईआर के विरोध में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं. उन्होंने पिछले दिनों चुनाव आयोग पर कई आरोप लगाए थे. जिसमें उन्होंने कहा था कि आयोग बीजेपी के लिए चुनाव जिताने का काम कर रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन 10 राजनीतिक दलों को 23 लोगों ने चंदा दिया है. चंदा लेने वाले राजनीतिक दलों ने लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनावों में अपने-अपने प्रत्याशी उतारे थे. इन्हें पूरे चुनावों में कुल मिलाकर 54,069 वोट मिले हैं.



