AAP नेता सौरभ भारद्वाज के घर ED का छापा, AAP कार्यकर्ताओं ने घर के बाहर शुरू किया भजन कीर्तन

आप विधायक ने एक्स पर लिखा कि अभी रात के 12 बज रहे है, 17 घंटे से ED की टीम एक कमरे में क्या जांच कर रही है. ये जांच नही क्रूरता है, डराने की कोशिश है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: सौरभ भारद्वाज की वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने लिखा कि यही बात आम आदमी पार्टी को दूसरों से अलग बनाती है. ईडी की 18 घंटे की छापेमारी और अपने परिवार पर हुए अत्याचार के बाद भी सौरभ भारद्वाज मुस्कुरा रहे हैं और मजबूती से खड़े हैं.

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज के घर मंगलवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा है. अस्पताल निर्माण घोटाला मामले में ईडी ने कार्रवाई की है. फिलहाल ईडी की कार्रवाई अभी भी जारी है. वहीं सुबह से चल रही ED रेड के दौरान सौरभ भारद्वाज पहली बार सामने आए. उन्होंने अपने घर के बाहर खड़े आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया.

वहीं एक तरफ ईडी की छापेमारी सौरभ भारद्वाज के आवास पर हो रही है तो दूसरी तरफ आप के कार्यकताओं ने घर के बाहर ढोलक की थाप पर हनुमान जी का भजन गाना शुरू कर दिया. देर रात चल रही ईडी की सौरभ भारद्वाज से पूछताछ को लेकर कई घंटे बीत चुके हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस कीर्तन करने से रोक रही है.

पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने की तारीफ
वहीं ईडी की छापेमारी के बीच सौरभ भारद्वाज की वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने लिखा कि यही बात आम आदमी पार्टी को दूसरों से अलग बनाती है. ईडी की 18 घंटे की छापेमारी और अपने परिवार पर हुए अत्याचार के बाद भी सौरभ भारद्वाज मुस्कुरा रहे हैं और मजबूती से खड़े हैं.

आप विधायक ने एक्स पर लिखा कि अभी रात के 12 बज रहे है, 17 घंटे से ED की टीम एक कमरे में क्या जांच कर रही है. ये जांच नही क्रूरता है, डराने की कोशिश है. सुबह से पैकेट में खाने के नाम पर क्या जा रहा है उसकी जांच होनी चाहिए कही इन पैकेट में कुछ गलत चीजे प्लांट तो नही की जा रही. बदले की भावना में जिस ED को आज नरेंद्र मोदी इस्तेमाल कर रहे हैं वो एक दिन उनके लिए मुसीबत बनेगी.

सौरभ भारद्वाज के खिलाफ साजिश
आप के प्रदेश महासचिव आदिल अहमद खान का कहना है, ईडी पिछले 16-17 घंटों से दिल्ली आप अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज के आवास पर छापेमारी कर रही है. वे क्या जांच कर रहे हैं? क्या बीजेपी दिल्ली आप अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज के खिलाफ साजिश कर रही है?. हम डरेंगे नहीं. वे आप की आवाज को कभी दबा नहीं पाएंगे.

Related Articles

Back to top button