गांव की समूची आबादी को एक ही घर में दिखा दिया: राहुल गांधी
एकबार फिर चुनाव आयोग पर बरसे नेता प्रतिपक्ष, राजद व अन्य विपक्षी दलों ने भाजपा को घेरा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने निर्वाचन आयोग पर निशाना साधते हुए दावा किया कि बिहार की मतदाता सूची के मसौदे में गया जिले के ‘‘एक पूरे गांव’’ को एक ही घर में रहते हुए दिखाया गया है। बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे राहुल गांधी ने अपनी पार्टी का एक सोशल मीडिया पोस्ट साझा किया, जिसमें कहा गया, निर्वाचन आयोग का जादू देखिए। एक पूरा गांव एक घर में बस गया है।
कांग्रेस के पोस्ट में कहा गया है कि गया जिले में बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत निदानी गांव में एक बूथ के सभी 947 मतदाताओं को मकान संख्या छह का निवासी दिखाया गया है। विपक्षी दल ने कहा, यह सिर्फ एक गांव की बात है। हम राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अनियमितताओं के पैमाने की केवल कल्पना ही कर सकते हैं।
हालांकि, बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने गया के जिलाधिकारी के ‘एक्स’ हैंडल पर जारी स्पष्टीकरण को प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी ने दावा किया कि गांवों या झुग्गी बस्तियों में मकानों का काल्पनिक नंबर दिया जाता है, जहां मकानों पर कोई वास्तविक सीरियल नंबर नहीं होता। ऐसा मतदाताओं को सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए किया जाता है। जिलाधिकारी के ‘एक्स’ हैंडल पर गांव के निवासियों के कथित वीडियो क्लिप भी साझा किए गए हैं, जिनमें लोगों को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण से संतुष्ट हैं, लेकिन क्षेत्र को बदनाम करने के प्रयासों से परेशान हैं। बता दें बिहार में 17 दिनों की मतदाता अधिकार यात्रा, जिसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव शामिल हैं, का उद्देश्य मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं के बारे में जागरूकता बढ़ाना है, जिसे विपक्षी नेताओं ने वोट चोरी का मामला करार दिया है। 20 जि़लों में 1,300 किलोमीटर से ज़्यादा की यात्रा करते हुए, यह यात्रा 1 सितंबर को पटना में समाप्त होगी।

अपना समर्थन खो दिया है अब दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं राहुल : अशोक चौधरी
बिहार के मंत्री अशोक चौधरी ने गुरुवार को कांग्रेस पार्टी पर मतदाता अधिकार यात्रा को लेकर सवाल उठाए और वोट चोरी के आरोपों के आधार पर सवाल उठाए। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी की सच्चाई यह है कि उन्होंने अपना समर्थन खो दिया है और वोट बरकरार नहीं रख पा रहे हैं, यही वजह है कि वे वोट चोरी का दोष दूसरों पर मढ़ रहे हैं। चौधरी ने एएनआई को बताया कि यह वोट चोरी कैसी? अगर हम हर जगह सरकारें बनाते, तो यह समझ में आता। लेकिन अब वोट चोरी के आरोप किस आधार पर लग रहे हैं? विपक्ष पर वार करते हुए जदयू नेता ने कहा कि वे यह धारणा बनाने की कोशिश कर रहे हैं कि भाजपा जनता के वोटों के बजाय चुनाव आयोग की वजह से सरकार बना रही है
मतदाता अधिकार यात्रा पूरे राज्य के लिए एक ऐतिहासिक आंदोलन की शुरुआत : दीपांकर
इस बीच, भाकपा (माले) नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि मतदाता अधिकार यात्रा पूरे राज्य के लिए एक ऐतिहासिक आंदोलन की शुरुआत मात्र है और इसे जनता से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। सीपीआई (एमएल) नेता ने बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए सरकार पर हमला किया और आरोप लगाया कि उन्होंने राज्य की जनता के साथ दोहरा धोखा किया है। हमारी माँग है कि जिन लोगों के नाम (मतदाता सूची से) ग़लती से हटा दिए गए हैं, उनके नाम शामिल किए जाएँ, डबल इंजन वाली सरकार ने बिहार के साथ धोखा किया है, और इस धोखेबाज़ सरकार को सत्ता से हटाना ज़रूरी है, बदलाव लाना ज़रूरी है।
माहौल खराब ना करें: मायावती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहने पर बसपा ने राहुल और तेजस्वी को घेरा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। बिहार में भारतीय राष्टï्रीय कांग्रेस और राष्टï्रीय जनता दल की साझा रैली में राहुल गांधी एवंं तेजस्वी यादव के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहे जाने पर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने टिप्पणी की है। हालांकि अपनी टिप्पणी में मायावती ने न तो पीएम मोदी का जिक्र किया और न ही राहुल और तेजस्वी का नाम लिया।
सोशल मीडिया साइट एक्स पर मायावती ने लिखा- देश में ख़ासकर राजनैतिक स्वार्थ के कारण राजनीति का गिरता हुआ स्तर अति-दुखद एवं चिन्तनीय, इस सम्बंध में सभी पार्टियों की राजनीति, पार्टी के संविधान के हिसाब से विचार और सिद्धान्तों के आधार पर, देश व करोड़ों गरीबों व आमजन के हित में होनी चाहिये, जो कि ख़ासकर पिछले कुछ वर्षों से सही से देखने को नहीं मिल रहा है, जबकि इस दौरान देश के सामने विभिन्न प्रकार की आन्तरिक एवं बाहरी चुनौतियाँ काफी बढ़ी हैं। पूर्व सीएम ने लिखा कि इतना ही नहीं बल्कि देश के उच्च सरकारी व ग़ैर-सरकारी संस्थाओं व विशेषकर राजनीति में उच्च पदों पर बैठे लोगों के बारे में जिस प्रकार की अभद्र, अशोभनीय, अमर्यादित व असंसदीय टिप्पणी आदि सार्वजनिक तौर पर करके उनकी व देश की छवि को भी धूमिल करने के जो प्रयास किये जा रहे हैं वह अति-दुखद व चिन्तनीय, ख़ासकर चुनाव के समय यह प्रक्रिया और भी अधिक विषैली व हिंसक हो जाती ह, इसी क्रम में अभी बिहार में भी जो कुछ देखने व सूनने को मिला है वह देश की चिन्ता को बढ़ाने वाला है।
उत्तराखंड में बादल फिर बना आफत, 8 की मौत
चमोली-टिहरी-रुद्रप्रयाग में भारी नुकसान, कई लोग लापता, पुल बहे गांवों में भरा पानी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
देहरादून। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में बादल फटने की घटना हुई, जिसमें कई परिवार मलबे में दब गए और कई घायल हो गए। आठ लोगों के मरने की खबर है। जबकि कई लोग अब भी लापता है। लोगों को रेसक्यू करने का काम जोरों पर जारी है। देवल के मोपाटा इलाके में, तारा सिंह और उनकी पत्नी नामक दो लोग लापता हो गए, जबकि विक्रम सिंह और उनकी पत्नी घायल हो गए।
इस घटना में उनका गौशाला भी ढह गया, जिससे लगभग 15 से 20 जानवर दब गए। कई जगहों पर बादल फटने का असर गंभीर रहा है। रुद्रप्रयाग जिले में, छह लोग लापता हो गए। अलकनंदा और मंदाकिनी नदियों के संगम पर जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। केदारनाथ घाटी के लावारा गाँव में, मोटर मार्ग पर बना एक पुल तेज़ धाराओं में बह गया। चेनगाड़ में भी स्थिति गंभीर हो गई है। नदी का पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया है, जिससे प्रशासन को प्रभावित घरों को खाली कराना पड़ा है। रुद्रप्रयाग में हनुमान मंदिर जलमग्न हो गया है। उत्तराखंड के अनेक हिस्सों में हो रही मूसलाधार बारिश के बीच चमोली जिले में भूस्खलन की चपेट में आकर एक परिवार के दो सदस्य लापता हो गए, जबकि टिहरी के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में बादल फटने से भारी नुकसान की सूचना है अधिकारियों ने बताया कि चमोली, रुद्रप्रयाग और टिहरी जिलों में कई स्थानों पर देर रात से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। उन्होंने बताया कि चमोली जिले की थराली तहसील के देवाल विकास खंड के मोपाटा गांव में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन की चपेट में कुछ मकान आ गए।
23 अगस्त को थराली में मची थी तबाही
गौरतलब है कि 23 अगस्त को भी थराली तहसील के थराली विकास खंड में आपदा का कहर देखने को मिला था जहां अतिवृष्टि से टूनरी गाड़ बरसाती नाले में बाढ़ के साथ आए मलबे में एक युवती की मृत्यु हो गयी थी और एक अन्य व्यक्ति लापता हो गया था। मलबा कई मकानों, दुकानों सहित तहसील कार्यालय में भी भर गया जबकि उपजिलाधिकारी का आवास भी क्षतिग्रस्त हो गया था। लगातार बारिश से अलकनंदा और उसकी सहायक नदियों और मंदाकिनी नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है।
गैंगरेप की घटना से दहला राजधानी का ग्रामीण इलाका
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। लखनऊ के ग्रामीण इलाके में गैंगरेप की घटना सामने आई है। घर से निकली नाबालिग को सुनसान जगह पर जबरन गाड़ी में बिठाया और जंगल में ले जाकर गैंगरेप किया।
देर रात चार युवकों ने किशोरी को जंगल ले जाकर गैंगरेप किया । घर न पहुंचने पर ढूंढने पर पिता को बेसुध किशोरी मिली घर के पास जंगल में। किशोरी के पिता ने बख्शी का तालाब थाना में दर्ज कराया गैंगरेप का मुकदमा। पुलिस ने गैंगरेप की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। दो अज्ञात नामजद पर रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। तलाश में जुटी है पुलिस।
राजस्थान: एसआई भर्ती रद्द होने के बाद क्रेडिट की लड़ाई
किरोड़ी लाल व हनुमान भिड़े, जुबानी जंग से लेकर गाली-गलौज तक हुई
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर। राजस्थान में एसआई भर्ती रद्द होने के बाद क्रेडिट की लड़ाई शुरू हो गई। भर्ती रद्द होने के सवाल पर पर बहस के दौरान कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और आरएलपी सुप्रीमो तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के बीच जबरदस्त जुबानी जंग छिड़ गई। दोनों के बीच बात बढ़ते-बढ़ते गालीबाजी तक पहुंच गई।
किरोड़ी ने हनुमान को धमकी देते हुए कहा कि अगर तुम ज्यादा बोलोगे तो तुम्हारा नाम भी पेपर लीक में जुड़ जाएगा, इसलिए नागौर में ही नेतागिरी करो। इस पर हनुमान ने पलट कर कहा-आप राजस्थान के नेता कब से हो गए? आपका जमाना अब गया। दोनों के बीच करीब 3 मिनट तक तू-तू, मैं-मैं चली और बाद में एंकर को बीच बचाव में उतरना पड़ा। अब दोनों नेताओं के बीच हुई इस तू-तड़ाक का ऑडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। किरोड़ी और हनुमान बेनीवाल कभी सियासी साझेदार थे।
शहर के कूड़े व गंदगी देख भडक़े अपर नगर आयुक्त
सफाई व्यवस्था में लापरवाही उजागर
लाखों रुपये का जुर्माना लगने के बाद भी नहीं जाग रही है कंपनियां
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। लखनऊ नगर निगम जोन-6 अन्तर्गत अपर नगर आयुक्त डॉ अरविंद कुमार राव ने जोनल अधिकारी मनोज यादव के साथ कल्याण सिंह वार्ड का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल ने घण्टाघर से दुबग्गा, बुद्धेश्वर, मोहान रोड होते हुए तिकोनिया चौराहा पारा तक का भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मुख्य मार्गों पर तैनात सफाई कर्मचारी अनुपस्थित थे।
डिवाइडर धूल से अटे हुए थे तथा पटरियों पर बड़ी-बड़ी घासें उग आई थीं। सडक़ों पर जगह-जगह कूड़ा फैला था और मोहान रोड पर झाडिय़ों का ढेर कई दिनों से पड़ा मिला। यह स्थिति दर्शाती है कि एलएसए संस्था द्वारा सफाई व्यवस्था व कूड़े के निस्तारण में उदासीनता बरती जा रही है। झाड़ू समय से न लगने और डिवाइडर पर स्वीपिंग मशीन का संचालन न होने से गंदगी का स्तर बढ़ा हुआ मिला। इस पर एलएसए के प्रो. हेड रंजन कुमार को तत्काल सुधार लाने, समय से कूड़ा उठान करने एवं झाडिय़ों/कटिंग के ढेर का निस्तारण कराने हेतु कड़े निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त निरीक्षण के दौरान आगरा एक्सप्रेस-वे स्थित कूड़ा अड्डे पर दो अवैध दुकानदारों द्वारा कब्जा पाया गया, जिसे तत्काल पुलिस बल बुलाकर हटवाया गया और अतिक्रमण ध्वस्त कराया गया। निरीक्षण के समय निवास (कलस्टर हेड, जोन-6), झिल्लू राम (अधिशाषी अभियन्ता, जोन-6), आलोक श्रीवास्तव (सहायक अभियन्ता, जोन-6) अखिलेश यादव (अवर अभियन्ता, जोन-6) अनुपस्थित पाए गए। वहीं, जोनल अधिकारी जोन-6 व क्षेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मौके पर उपस्थित रहे।



