अयोध्या में दीपोत्सव 2025 की तैयारियां शुरू, इस बार फिर टूटेगा लाखों दीयों का रिकॉर्ड

अयोध्या जनपद के जिला अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे मीडिया से बात करते हुए बताया कि दीपोत्सव की तैयारी आरंभ कर दी गई हैं.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: रामनगरी अयोध्या में इस बार लाखों दीयों का रिकॉर्ड फिर टूटेगा। जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। हर साल की तरह इस बार भी लाखों दीयों का को एक साथ प्रज्वलित कर एक नया रिकॉर्ड कायम करने का लक्ष्य रखा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार,इसको लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस बैठक में सभी जिम्मेदार विभागों को उनकी जिम्मेदारी देकर निर्देशित कर दिया गया है. साथ ही अवध विश्वविद्यालय के कर्मचारी को इस आयोजन का नोडल अधिकारी घोषित किया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार दीपोत्सव को और भव्य बनाने की तैयारी चल रही है. घाटों पर मार्किंग का कार्य आरंभ कर दिया गया है. बीते साल दीपोत्सव के मौके पर 25 लाख दिए को प्रज्वलित कर एक नए कीर्तिमान को स्थापित किया था. एक बार फिर से अयोध्या में दीपोत्सव 2025 की तैयारी का आगाज हो गया है. दीपोत्सव के मौक पर साकेत महाविद्यालय से कई तरह की झाकियों को निकालने की तैयारी की जा रही है.

झाकियों को संस्कृति विभाग, पर्यटन विभाग और सूचना विभाग के द्वारा तैयार किया जाएगा. इनमें रामायण कालीन पात्रों को झांकियों के माध्यम से दिखाया जाएगा. इसको लेकर संबंधित विभागों को निर्देशित कर दिया गया है.

DM ने तैयारयों पर की बात
अयोध्या जनपद के जिला अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे मीडिया से बात करते हुए बताया कि दीपोत्सव की तैयारी आरंभ कर दी गई हैं. दीपोत्सव या जिसे छोटी दिवाली भी कहा जाता है इसका आयोजन पिछले वर्षों की तरह ही भव्य किया जाएगा. इसको लेकर जो तिथि निश्चित होकर के आई है वो 19 अक्टूबर है. उन्होंने बताया कि इस दिन कई स्थलों पर कार्यक्रम का आयोजन होगा. मुख्य आयोजन सुबह और शाम में है.

उन्होंने बताया कि दीपोत्सव के दौरान पिछले साल का रिकार्ड फिर से ब्रेक किया जाएगा. इस दीपोत्सव के दौरान 26,11,101 दीयों को प्रज्वलित किया जाएगा, जो पिछले पर्ष की तुलना में एक लाख अधिक है. उन्होंने कहा हमें उम्मीद है कि पिछले साल की तुलना में हम इस साल और बेहतर आयोजन कर पाएंगे. वॉलिंटियर्स की बात की जाए तो पिछले वर्ष लगभग 32000 वॉलिंटियर्स इसमें शामिल हुए थे. क्योंकि, इस बार टारगेट एक लाख बढ़ गया है तो इस बार वॉलिंटियर्स भी बढ़ाएंगे. आने वाले समय में एग्जैक्ट वॉलिंटियर्स कितने होंगे, कहां-कहां से आएंगे सुनिश्चित कर लिया जाएगा.

नये आयोजनों की तैयारी
अयोध्या में बहुत विकास हुआ है. इसकी वजह से नए स्थान विकसित हुए हैं. पुराने स्थलों पर नई चीज बन रही हैं. उसके ध्यान में रखते हुए मैपिंग का कार्य शुरू कर दिया है. आने वाले समय में एग्जैक्ट जगह चिन्हित कर ली जाएगी. कितने स्थान पर हम दीये लगाएंगे सब बता दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछले साल फूल वर्षा, ड्रोन शो के अलावा रामलीलाए, सरजू आरती जैसे कई आयोजन किये गये थे. इस बार दोबारा इन आयोजनों को कराया जाएगा. इसके साथ ही अन्य कई चीजों को ऐड भी किया जाएगा. जिस पर विचार चल रहा है.

Related Articles

Back to top button