पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पेंशन के लिए किया आवेदन, जल्द होंगे फॅार्म हाउस में शिफ्ट

देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 22 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से वो सार्वजनिक रूप से कंही नजर नहीं आए और न ही उन्होंने कोई बयान जारी किया।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 22 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से वो सार्वजनिक रूप से कंही नजर नहीं आए और न ही उन्होंने कोई बयान जारी किया। लगभग एक महीने के बाद, 30 अगस्त को उन्होंने पेंशन के लिए आवेदन किया है। उनके इस्तीफे के पीछे स्वास्थ्य कारण बताए गए हैं.

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अगले हफ्ते सोमवार को छतरपुर फार्म के 15 गदाईपुर फार्म हाउस में शिफ्ट होंगे. पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अभी अपने लिए सरकारी आवास के शहरी विकास मंत्रालय को नियम अनुसार पूर्व उपराष्ट्रपति को मिलने वाले सरकारी बंगले के लिए पत्र लिखा है. हालांकि अभी तक उन्हें सरकारी बंगला अलॉट नहीं किया गया है, जब तक उन्हें सरकारी बंगला अलॉट नहीं हो जाता है. तब तक वो छतरपुर के फार्म हाउस में ही रहेंगे.

कहां रहेंगे पूर्व उपराष्ट्रपति
शहरी विकास मंत्रालय के तहत आने वाले डायरेक्टर ऑफ़ एस्टेट ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के लिए 34 एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग पर टाइप 8 का बंगला खाली करा लिया है. सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की तरफ से उपराष्ट्रपति सचिवालय को दी जानकारी के अनुसार अभी तीन महीने का समय बंगले की रिपेयरिंग और साज सज्जा में लगेगा.

बंगले को लेकर क्या है नियम?
देश में पूर्व राष्ट्रपति, पूर्वउपराष्ट्रपति और पूर्व प्रधानमंत्री को पद से जाने के बाद दिल्ली में टाइप-8 बंगला दिया जाता है. इसके साथ ही अगर ये लोग वो बंगला नहीं लेना चाहते हैं तो उन्हें उनके पैतृक स्थान पर 2 एकड़ जमीन दी  जाती है.

देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 22 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इस इस्तीफे के पीछे की वजह उन्होंने स्वास्थ्य कारणों को बताया था. हालांकि इस वजह से कई सवाल भी उठाए गए. हालांकि गृहमंत्री अमित शाह ने भी उनके इस्तीफे की वजह स्वास्थ्य को ही बताया है. 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव है. इसी दिन देश को नया उपराष्ट्रपति मिलेगा.

Related Articles

Back to top button