अखिलेश यादव का मोदी सरकार पर हमला, कहा- महंगाई-बेरोजगारी बढ़ रही है

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि चीन से आने वाले सामानों पर जिस तरह भारत की निर्भरता बढ़ती जा रही है,

4पीएम न्यूज नेटवर्क: समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरह से चीन के सामानों पर भारत की निर्भरता बढ़ रही है, इसका असर हमारे उद्योगों, कारखानों और कारोबार पर भी पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि पहले चीन अपना सामान भारत के बाजारों में भर देगा और बाद में मनचाही कीमत वसूलेगा.

प्रधानमंत्री मोदी इस समय चीन की यात्रा पर है. पीएम की इस चीनी यात्रा को लेकर विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार और बीजेपी पर लगातार निशाना साध रही हैं. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने चीनी सामानों पर बढ़ रही भारत की निर्भरता को लेकर चिंता जताई. अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि चीन से आने वाले सामानों पर जिस तरह भारत की निर्भरता बढ़ती जा रही है, उसका बुरा असर हमारे उद्योगों, कारखानों और दुकानों के लगातार घटते जा रहे काम और कारोबार पर पड़ा है. उन्होंने कहा कि इससे युवाओं में बेरोजगारी भी बढ़ रही है.

सपा प्रमुख ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने बीजेपी और चीन की मिलीभगत को क्रोनोलॉजी तरीके से समझाया. उन्होंने कहा कि पहले चीन अपना माल भारत के बाजारों में भर देगा. इससे चीन पर निर्भरता इतनी बढ़ जाएगी कि उनकी हर गलत हरकत को नजरअंदाज करने के लिए बीजेपी मजबूर हो जाएगी.

सपा प्रमुख ने कहा कि चीन हमारे उत्पादों और उद्योगों को धीरे-धीरे बंद करवाने के कगार तक ले जाएगा. चीन मनमाने दाम पर हर चीज सप्लाई करेगा. इससे महंगाई-बेरोज़गारी बढ़ जाएगी. सपा प्रमुख ने आगे लिखा कि जब महंगाई-बेरोजगारी ज्यादा होगी तो सरकार के खिलाफ जनता में गुस्सा भी कई गुना बढ़ जाएगा. उसके बाद दूसरों के सहारे पर चल रही, बिना बहुमत की भाजपा की सरकार और भी कमजोर होकर लड़खड़ा जाएगी. इसके आगे उन्होंने कहा कि लड़खड़ाती बीजेपी की सरकार चीन के अतिक्रमण को चुनौती नहीं दे पायेगी और चीन हमारी जमीन पर कब्जा कर लेगा.

इसके बाद सपा प्रमुख ने सीएम योगी पर वार करते हुए लिखा, ‘अगर ये बात ड्रोनवालों को समझ नहीं आ रही है तो उत्तर प्रदेश में विराजमान बुलडोजर वाले प्रवासी जी ही ये सच्चाई समझकर जवाब दे दें कि चीन द्वारा हमारी कितनी जमीन हड़प ली गयी है, क्योंकि उनका मूल निवास स्थान भी तो चीनी कब्जे का शिकार हुआ है.’

देश के पास कितनी जमीन बची है: अखिलेश
सपा सांसद ने कहा कि बीजेपी बस ये बता दे कि उनकी सरकार के आने के समय देश के पास जितनी भूमि थी, अब भी उतनी ही है या अब चीनी कब्जे के बाद घट गयी है. सपा प्रमुख ने कहा कि दिल्लीवाले न सही तो लखनऊ वाले पलायन स्पेशलिस्ट ही बता दें कि हमारी कितनी भूमि का पलायन हो गया है, वैसे जनता ये बखूबी समझती है कि भूमि का पलायन थोड़े ना होता है, जो वो चलकर कहीं चली गयी होगी.

Related Articles

Back to top button