आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का ट्रेलर रिलीज, शाहरूख शान और आमिर खान आए नजर
शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान की बहुप्रतीक्षित 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज कर दिया गया हैं।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान की बहुप्रतीक्षित ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज कर दिया गया हैं। इस सीरीज को लेकर कई महीनों से चर्चा का जारी थी और फैंस बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे थे, क्योंकि इसके जरिए आर्यन खान बतौर डायरेक्टर अपनी नई पारी की शुरूआत कर रहे हैं।
इस सीरीज में लक्ष्य ललवाणी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. वो आसमान सिंह का किरदार निभा रहे हैं, जिसका सपान बॉलीवुड में एक्टर बनने का है. एक्टर बनने के लिए वो उसे क्या-क्या करना पड़ता है, उसी की सच्चाई ये ट्रेलर दिखाता है. कुछ समय पहले इसका टीजर सामने आया था, जिसमें सलमान खान बॉबी देओल, करण जौहर, राघव जुयाल समेत कई बड़े एक्टर्स नजर आए थे. ट्रेलर में भी कुछ और एक्टर्स से पर्दा उठाया गया है.
आमिर खान, शाहरुख खान, दिशा पाटनी ट्रेलर में नजर आए हैं. यानी इस सीरीज में बॉलीवुड के तीनों खान एक साथ दिखने वाले हैं. इसमें एक्शन है, इमोशन है, ड्रामा है और डायलॉग की भी कोई कमी नहीं है. ट्रेलर की शुरुआत में लक्ष्य का एक जोरदार डायलॉग है. वो कहते हैं- एक्टर हूं, तमाशा करना काम है मेरा.
इस सीरीज में लक्ष्य ललवाणी के अपोजिट सहर बंबा नजर आने वाली हैं. बॉबी देओल उनके पिता का रोल कर रहे हैं. वहीं मोना सिंह और विजयंत कोहली लक्ष्य के माता-पिता का किरदार निभा रहे हैं. पहले टीजर और अब इस ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर माहौल बना दिया है. फैंस इस सीरीज के लिए और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं.
आपको बता दें,कि 17 अगस्त को इस सीरीज का टीजर आया था. उसके बाद 20 अगस्त को प्रीव्यू के नाम से एक और दूसरा टीजर वीडियो जारी किया गया था. प्रीव्यू के साथ ही मेकर्स ने रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया था. ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ 18 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है.


