राजस्थान विस में जासूसी पर मचा बवाल

- नेता प्रतिपक्ष जूली ने पूछा- सदन में कैमरे किसने लगवाए
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में जासूसी के मुद्दे पर बवाल मच गया है। सदन में धर्म स्वतंत्रता विधेयक पर चर्चा से पहले नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कांग्रेस विधायकों की कैमरे लगाकर जासूसी करवाए जाने के आरोप लगाकर सनसनी मचा दी। जूली ने पूछा कि विधानसभा के सदन में कैमरे लगाकर उनकी जासूसी करवाई जा रही है। जूली ने पूछा कि यह कैमरे किसके कहने पर लगवाए गए, इसकी जानकारी सदन को दी जाए। उन्होंने कहा कि हां पक्ष और न पक्ष में जो कैमरे लगवाए गए हैं उनका एंगल कांग्रेस विधायकों की तरफ ही है। जूली बोले कि सदन स्थगित होने के बाद विधायक क्या बात करते हैं, उन्हें इन कैमरों से सुना जा रहा है।
जूली बोले कि जब सदन की लाइव कार्यवाही यूट्यूब पर प्रसारित हो रही है तो यह कैमरे किसलिए लगवाए गए हैं? जूली ने कहा कि अगर कैमरे लगाए गए हैं तो इसकी रिकॉर्डिंग भी यूट्यूब पर जारी करो। जब सदन नहीं चल रहा हो तब भी आप हम पर नजर रखोगे यह तो गलत है। यह हमारी विधानसभा की परंपरा कभी नहीं रही। बिलों के उपर हम लोगों को नहीं बोलने दिया जाए, प्रश्न नहीं पूछने दिया जाए और हमारे उपर कैमरे लगाए जाएं यह तो गलत है। जूली ने पूछा कि यह कैमरे क्या हम लोगों से बात करके लगाए गए हैं, यह किस फंड से लगे हैं?
यह बेडरूम नहीं जो निजता का हनन हो : गर्ग
बीजेपी के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि सदन चल रहा है तब भी या स्थगित हो तब भी इतना बड़ा हॉल है, किसी का बेडरूम या बाथरूम नहीं है, इसमें निजता कहां से आ गई। गर्ग बोले कि यह कैमरे क्यूं लगाने पड़े, इस पर भी विचार कीजिए। इस पर पारीक बोले कि यह बाथरूम नहीं है यह हम भी जानते हैं, फिर भी हमारी निजता का हनन हो रहा है। यह घोर आपत्तिजनक है। इसके बाद कांग्रेस विधायक जोगेश्वर गर्ग से माफी मंगवाने की मांग को लेकर वेल में उतर गए। स्पीकर बोले कि कोई भी कुछ बोलेगा, व्यवस्था देना तो मेरा अधिकार है। लेकिन कांग्रेस विधायक जोगेश्वर गर्ग की टिप्प्णी पर माफी की मांग को लेकर अड़ गए। इसके बाद स्पीकर ने हो हंगामे के बीच ही बिल पर बहस शुरू करवा दी। बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने कांग्रेस विधायकों के हंगामे के बीच कैमरों को लेकर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक यहां रात को धरना देते हैं और कुकृत्य करते हैं। इसलिए कैमरे लगाने पड़े हैं।



