दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर CM योगी, पीएम मोदी के साथ करेंगे मेहमाननवाज़ी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को दो दिन के दौरे पर वाराणसी पहुँचेंगे। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम की मेजबानी करना है।
दौरे का पूरा कार्यक्रम
प्रोटोकॉल के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी सुबह लगभग 10:50 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुँचेंगे, जहाँ वे प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी करेंगे। इसके बाद, दोनों नेता हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन हेलीपैड और फिर सड़क मार्ग से ताज होटल जाएँगे।
द्विपक्षीय वार्ता: ताज होटल में पीएम मोदी के साथ मॉरीशस के प्रधानमंत्री की द्विपक्षीय वार्ता होगी, जिसमें सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे।
गंगा आरती और रात्रिभोज: शाम को, मुख्यमंत्री योगी मॉरीशस के प्रधानमंत्री के साथ गंगा आरती देखने के लिए रविदास घाट जाएँगे। इसके बाद, ताज होटल में उनके लिए रात्रिभोज का आयोजन किया जाएगा। इस रात्रिभोज में विदेश मंत्रालय के अधिकारी, राज्य सरकार के मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होंगे।
काशी विश्वनाथ के दर्शन: रात्रि विश्राम के बाद, अगले दिन मुख्यमंत्री मॉरीशस के प्रधानमंत्री के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर जाएँगे।
विदा और प्रस्थान: मंदिर से लौटने के बाद, सीएम योगी उन्हें बाबतपुर एयरपोर्ट से विदाई देंगे और उसके बाद स्वयं भी लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

Related Articles

Back to top button