झुर्रियां राहत के लिए ट्राई करें ये रामबाण नुस्खे

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
अकसर उम्र बढऩे के साथ आंखों के आसपास झुर्रियां यानी क्रोज फीट नजर आने लगते हैं, इसके अलावाआजकल का खानपान इतना खराब हो गया है, जिसका असर सेहत के साथ-साथ त्वचा पर भी दिखता रहता है। कम उम्र में ही लोगों के चेहरे पर थकान के साथ-साथ झुर्रियां दिखने लगी हैं। क्रोज फीट यानी आंखों के आसपास की झुर्रियों के बारे में ऐसा माना जाता है कि ये बढ़ती उम्र की निशानी हैं। पर ऐसा नहीं है। असल में यह त्वचा के ड्राय होने के कारण होती हैं। अगर आपकी त्वचा नर्म और मुलायम है तो उम्र बढऩे के बाद भी नहीं होंगी। पर अगर किन्हीं कारणों से आपकी त्वचा शुष्क यानी रूखी हो गई है तो यह उम्र से पहले भी दस्तक दे सकती हैं। वैसे तो इन झुर्रियों को खत्म करने के लिए तमाम क्रीमें बाजार में आती हैं, जो कुछ दिन तक तो अपना असर दिखाती हैं, पर, जब आप क्रीम का इस्तेमाल बंद कर देंगे तो चेहरा दोबारा से वैसा ही हो जाएगा। इसलिए कई बार दादी-नानी के नुस्खे भी आजमाकर देख लेने चाहिए। इसलिए कुछ ऐसे नुस्खें हैं जिनके इस्तेमाल से आपका चेहरा खिल उठेगा और झुर्रियों से भी आपको छुटकारा मिल जाएगा।

नारियल तेल

हर भारतीय घर में नारियल तेल आपको बड़ी ही आसानी से मिल जाएगा। इसके इस्तेमाल से आप चेहरे की झुर्रियों को कम कर सकते हैं। इसके लिए आपको हर रोज चेहरे पर नारियल के तेल की मालिश करनी है। ये आपकी त्वचा को हाइड्रेट करके उसमें कसाव लाता है, जिससे झुर्रियां कम हो जाती हैं। क्योंकि नारियल तेल में अपने खुद के गुड फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज मौजूद होती हैं। जिसके कारण, यह एक नेचुरल मॉइस्चराइजर की तरह भी काम करता है जो स्किन को गहराई तक पोषण देता है। नारियल के तेल में लॉरिक एसिड और विटामिन-ई की मात्रा भी अधिक होती है, जो आपकी स्किन को सुधारने का काम करती है।

एलोवेरा जेल और खीरा

एलोवेरा और खीरा, जब से हम याद कर सकते हैं, हमारे जीवन का अभिन्न अंग रहे हैं। इन खूबसूरत सामग्रियों के गुणों का बखान करना असंभव है। एवरीथ नेचुरल्स नरिशिंग एलोवेरा और खीरा जेल एक अद्भुत उत्पाद है और हर किसी की त्वचा की देखभाल की दिनचर्या में शामिल होना ज़रूरी है। यदि आपके चेहरे पर झुर्रियां दिखने लगी हैं तो बराबर मात्रा में एलोवेरा जेल और खीरे का रस मिलाएं। अब इस मिश्रण को हर दिन अपने चेहरे पर अप्लाई करें। बीस मिनट इसे ऐसे ही लगा रहने दें। 20 मिनट के बाद चेहरे को धो लें और कुछ ही दिन में इसका असर देखें।

कच्चा दूध और शहद

आपके घर पर भी कच्चा दूध रखा है तो हर दिन उसके इस्तेमाल से अपने चेहरे को चमकाएं। इसके लिए आपको एक चम्मच कच्चे दूध में एक चम्मच शहद मिक्स करना है। अब इस मिश्रण को 20 मिनट के लिए अपने चेहरे पर अप्लाई करें। इस पेस्ट से स्किन स्मूद, सॉफ्ट और झुर्रियों से मुक्त दिखने लगेगी। क्योंकि शहद और दूध में एंटीमायक्रोबियल होते हैं यानी ये दोनों में ही रोगाणुरोधी गुण होते हैं, इसलिए ये चेहरे के लिए बेहतरीन क्लींजर है। इसके अलावा, दूध में लैक्टिक एसिड, जो कि एक अल्फा-हाइड्रॉक्सी एसिड होता है, जो स्किन से डेड सेल्स को रिमूव करने का काम करता है।

अंडा

मुलायम और चमकदार स्किन पाने के लिए अक्सर हम महंगे से महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन केमिकल वाले ये प्रोडक्ट्स आपकी स्किन को तुरंत ग्लो तो दे देते हैं, लेकिन थोड़े समय के बाद आपकी स्किन डैमेज होने लगती है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी स्किन पर नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करें। जैसे यदि आपको अंडे के इस्तेमाल से किसी तरह का परहेज नहीं है तो चेहरे की झुर्रियों को कम करने के लिए अंडे का इस्तेमाल करें। इसके लिए आपको अंडे की सफेदी की जरूरत पड़ेगी। इसके इस्तेमाल के लिए अंडे की सफेदी को निकालकर इसे 15-20 मिनट के लिए चेहरे पर अप्लाई करें। अब चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। ये भी त्वचा को टाइट करने का काम करता है।

Related Articles

Back to top button