एशिया कप: भारत ने जीत के साथ की शुरूआत

यूएई के खिलाफ कुलदीप का दिखा दम

  • महज 27 गेंदों में लक्ष्य किया हासिल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दुबई। सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम ने एशिया कप में धमाकेदार आगाज किया है। भारत ने यूएई को नौ विकेट से रौंदकर टूर्नामेंट में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की है। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने अपना दम दिखाया, जिसके आगे यूएई के बल्लेबाज एक पल भी चुनौती पेश नहीं कर सके। नौवें ओवर में कुलदीप यादव ने कमाल दिखाया और एक ही ओवर में तीन विकेट झटके।
जिसकी वजह से यूएई की टीम 13.1 ओवर में सिर्फ 57 रन बना पाई जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 4.3 ओवर यानी महज 27 गेंदों में एक विकेट पर 60 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में 30 रन बनाए। वहीं, शुभमन गिल (20) और सूर्यकुमार यादव (7) नाबाद रहे। यूएई के लिए जुनैद सिद्दीकी ने एक विकेट झटका। यूएई की टीम भारत के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य नहीं रख सकी और कम स्कोर का पीछा करते हुए भारत ने आक्रामक शुरुआत की। जिसके चलतेभारत और यूएई के बीच एशिया कप के ग्रूप ए का मुकाबला महज 106 गेंदों पर ही समाप्त हो गया। यूएई की पारी 79 गेंदों पर सिमट गई, जबकि भारत ने लक्ष्य हासिल करने में 27 गेंदों का सहारा लिया। इस तरह दोनों पारियां मिलाकर 106 गेंदों पर मैच खत्म हो गया।

यूएई ने बनाया एशिया कप टी20 का दूसरा न्यूनतम स्कोर

दुबई। भारतीय टीम ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से एशिया कप के अपने पहले मैच में दमदार प्रदर्शन किया है। भारत ने यूएई की पारी 13.1 ओवर में 57 रन पर ऑलआउट कर दी। यह किसी टीम का एशिया कप टी20 में दूसरा न्यूनतम स्कोर है। यूएई ने इस मामले में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले यूएई की टीम इस टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ 2016 में नौ विकेट पर 81 रन बना चुकी है।

Related Articles

Back to top button