‘मोदी को सत्ता से इतना प्यार क्यों’, PM के जन्मदिन पर हाईड्रोजन बम फोड़ सकते हैं राहुल गांधी

देश में बिहार विधानसभा चुनावों से पहले वोट चोरी का मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों की तरफ से बीजेपी और चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोप लगाए गए हैं. हालांकि चुनाव आयोग की तरफ से इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. राहुल गांधी ने इसको लेकर एक प्रेजेंटेशन भी शेयर किया था, जिसके बाद काफी बवाल मचा था. अब इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी वोट चोरी के अपने आरोपों को लेकर हाइड्रोजन बम फोड़ने वाले हैं, जिसका उन्होंने पहले ही जिक्र किया था.
राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम को लेकर ऐसी खबर आ रही है कि वे इसे 17 सितंबर यानी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिन फोड़ सकते हैं. इसके जरिए वे न सिर्फ वे चुनाव आयोग को निशाने पर लेंगे बल्कि सीधे तौर पर प्रधानमंत्री मोदी पर भी हमला बोलेंगे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी हरियाणा और बनारस में कथित वोट चोरी का खुलासा कर सकते हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि वे इन आंकड़ों को पीसी के जरिए देश के सामने रखेंगे. राहुल शुरुआत से ही बीजेपी और आरएसएस पर वोट चोरी के कई गंभीर आरोप लगा चुके हैं. ऐसे में उनका दूसरा खुलासा कितना मजबूत होगा. ये देखना होगा.
हाइड्रोजन बम को लेकर क्या बोले राहुल गांधी
राहुल गांधी ने अपने रायबरेली दौरे के दौरान भी हाइड्रोजन बम का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग ज्यादा एजिटेट (आंदोलित) न हों क्योंकि हाइड्रोजन बम जब आएगा, सब कुछ साफ हो जाएगा. वोट चोरी का आरोप दोहराते हुए राहुल ने आगे कहा कि वोट चुराकर देश में सरकारें बन रही हैं. इसका सबूत वह जनता को गारंटी के साथ जल्दी ही देने वाले हैं.
75 की उम्र को लेकर कांग्रेस साधेगी निशाना
भारतीय जनता पार्टी में 75 की उम्र में रिटायर होने को लेकर पिछले कई सालों से चलन चला आ रहा है. पार्टी के इस नियम को देखते हुए कई नेताओं ने घर बैठना पसंद किया. तो कई लोगों ने राजनीति से दूरी बना ली है. इसको लेकर अब कांग्रेस पीएम मोदी को निशाना बनाना चाहती है. क्योंकि पीएम 17 सितंबर को 75 साल के हो जाएंगे. कांग्रेस का आरोप है कि एमएम जोशी, आडवाणी और सबको रिटायर करने वाले मोदी के लिए अलग नियम क्यों हैं? क्या उन्हें सत्ता से इतना प्यार है?
टीम राहुल गांधी के मुताबिक, बीजेपी वोट चोरी करके सत्ता हथियाने रखना चाहते हैं. वरना मोहन भागवत ने जो हाल में 75 साल पर बोला था, उसको बदलवाने के लिए संघ की शरण मे मोदी क्यों? संघी तो पलटी मारते ही हैं, भागवत ने अपने बयान के बाद पलटी मार दी है. कांग्रेस ने कहा कि ये मुद्दा हम छोड़ेंगे नहीं.



