भारत-पाक मैच पर अवधेश प्रसाद का बयान, कहा- देश के सम्मान के खिलाफ है यह मुकाबला
अवधेश प्रसाद ने भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर कड़ा स्टैंड लिया है. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां पाकिस्तान को आतंकवाद बढ़ावा देने वाला देश माना जाता है, वहां मैच नहीं होना चाहिए.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: अवधेश प्रसाद ने भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर कड़ा स्टैंड लिया है. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां पाकिस्तान को आतंकवाद बढ़ावा देने वाला देश माना जाता है, वहां मैच नहीं होना चाहिए.
एशिया कप में आज रविवार (14 सितंबर) को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर अयोध्या (फैजाबाद) से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने तीखी प्रतिक्रया दी है. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां पाकिस्तान को आतंकवाद बढ़ावा देने वाला देश माना जाता है, जहां आतंकवादियों को ट्रेनिंग दी जाती है, वहीं हमारे खिलाड़ियों के सम्मान से खिलवाड़ करना गलत है.
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने हमेशा देश का सम्मान बढ़ाया है, लेकिन यह मैच हमारे देश के सम्मान के खिलाफ है. सपा प्रवक्ता फखरुल हसन ने भी सरकार की आलोचना की है. अवधेश प्रसाद ने आगे कहा कि पहलगाम के आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को यह मैच परेशान करेगा. यह हमारे सिद्धांतों और स्वाभिमान के खिलाफ है.
क्या कहा अवधेश प्रसाद ने ?
अवधेश प्रसाद ने भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर कड़ा स्टैंड लिया है. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां पाकिस्तान को आतंकवाद बढ़ावा देने वाला देश माना जाता है, जहां आतंकवादियों को ट्रेनिंग दी जाती है, वहीं हमारे खिलाड़ियों के सम्मान से खिलवाड़ करना गलत है. हमारे खिलाड़ियों ने हमेशा देश का सम्मान बढ़ाया है, लेकिन यह मैच हमारे देश के सम्मान के खिलाफ है. हमारे सिद्धांतों के भी खिलाफ है. हम उन परिवारों को क्या जबाब देंगे जिनके अपने उस आतंकी हमले में मारे गए थे.
आतंकवाद पर देश सरकार के साथ
वहीं अवधेश प्रसाद ने आतंकवाद पर अपनी पार्टी का रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि हमारे नेता अखिलेश यादव ने भी कहा है कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए सरकार जो भी कदम उठाएगी, पूरा देश साथ देगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है और सरकार के हर कदम का समर्थन करता है. हालांकि सपा सांसद ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कोई सार्थक जानकारी नहीं दी, जो चिंताजनक है.



