यूपी में बीजेपी की चुनावी तैयारी शुरू, सरकार-संगठन-संघ के बीच बनी समन्वय टीम, इनको मिली अहम जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आगामी चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी हैं। पंचायत चुनाव से पहले, सरकार, पार्टी संगठन और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के बीच आपसी तालमेल को और मजबूत करने के लिए एक विशेष रणनीति बनाई गई है। इसी क्रम में रविवार को राजधानी लखनऊ में बीजेपी और संघ की पूर्वी क्षेत्र की समन्वय बैठक आयोजित हुई।
इस बैठक में सरकार, संगठन और संघ के बीच बेहतर समन्वय बनाने के लिए तीन प्रमुख नेताओं को अहम जिम्मेदारी दी गई है:
धर्मपाल सिंह (प्रदेश महामंत्री, संगठन): मुख्यमंत्री स्तर से जुड़े मामलों में समन्वय करेंगे।
अमरपाल मौर्य (प्रदेश महामंत्री): मंत्रियों से संबंधित मामलों को देखेंगे।
कामेश्वर सिंह (प्रदेश अध्यक्ष, किसान मोर्चा): बीजेपी संगठन से जुड़े मुद्दों का समन्वय करेंगे।
ये तीनों पदाधिकारी संघ से जुड़े मामलों को संबंधित स्तर तक पहुँचाने और उनका समाधान कराने का काम करेंगे।
शिक्षा और सामाजिक मुद्दों पर बनी सहमति
बैठक में समाज, छात्रों और शिक्षकों के बीच बीजेपी की पहुँच बढ़ाने पर भी चर्चा हुई। यह तय किया गया कि इन समूहों के बीच पैठ बनाने के लिए संघ और बीजेपी मिलकर काम करेंगे। हाल ही में बाराबंकी में एक शिक्षण संस्थान में हुए विवाद को सुलझाने में संघ और बीजेपी संगठन की भूमिका की सराहना की गई, और भविष्य में ऐसे प्रकरणों से बचने के लिए छात्रों और शिक्षकों के साथ बेहतर संबंध बनाने पर जोर दिया गया।
‘सेवा पखवाड़ा’ पर भी हुई चर्चा
इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) से लेकर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती (2 अक्टूबर) तक चलने वाले ‘सेवा पखवाड़ा’ के सफल संचालन पर भी विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान कई सामाजिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिनका उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक पहुँचना और पार्टी की विचारधारा का विस्तार करना है।
इस महत्वपूर्ण बैठक में आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख कृपा शंकर, क्षेत्र प्रचारक अनिल कुमार और प्रांत प्रचारक कौशल के साथ-साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह सहित कई क्षेत्रीय पदाधिकारी मौजूद रहे। यह बैठक जोधपुर में हुई संघ की राष्ट्रीय समन्वय बैठक की कड़ी में आयोजित की गई है।

Related Articles

Back to top button