संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- अजित पवार आधे पाकिस्तानी
राउत ने पवार के मैच को राजनीति से अलग देखने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह देशभक्ति की कमी दर्शाता है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर अजित पवार पर तीखा हमला बोला है, उन्हें “आधा पाकिस्तानी” और मूर्ख नेता बताया है. राउत ने पवार के मैच को राजनीति से अलग देखने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह देशभक्ति की कमी दर्शाता है.
भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर देशभर में विरोध देखने को मिला. खास तौर पर महाराष्ट्र में शिवसेना (UBT) ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. इसी बयानबाजी में संजय राउत ने एनसीपी प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर हमला बोला है.उन्होंने एक बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अजित पवार “मूर्ख नेता” हैं, इसके साथ ही वे आधे पाकिस्तानी हैं.
संजय राउत ने अजित पवार को लेकर ये बात भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को कही है. पवार ने एक बयान में कहा था कि मैच को खेल के नजरिए से देखना चाहिए. इसमें राजनीति नहीं की जानी चाहिए. इसी बयान पर राउत ने पलटवार करते हुए कहा कि इस तरह की सोच इनकी देशभक्ति दर्शाती है और आतंकवाद के पीड़ितों के दर्द को नजरअंदाज करती है.
मीडिया से बातचीत के दौरान संजय राउत ने एक सवाल के जवाब में कहा, “वह एक मूर्ख राजनेता हैं. वह आधे पाकिस्तानी हैं. अगर अजित पवार ऐसा कहते हैं, तो उनमें पाकिस्तानी खून बहता है. यह भाषा किसी देशभक्त नागरिक की नहीं है. अगर आपके परिवार का कोई सदस्य पहलगाम (आतंकवादी) हमले के 26 पीड़ितों में शामिल होता, तो आप ऐसा नहीं कहते.”
क्या बोले थे अजित पवार?
अजित पवार ने कहा था , “देश की आबादी 140 करोड़ है. इतने बड़े देश में क्रिकेट मैच को लेकर मतभेद होना स्वाभाविक है. कुछ लोगों को लग सकता है कि चूंकि दोनों देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण हैं, इसलिए मैच नहीं होना चाहिए. वहीं, कुछ लोग इस खेल का समर्थन भी कर सकते हैं.” हालांकि मैच को राजनीति की भावना से न देखकर खेल की भावना से देखना चाहिए.
देशभर में देखने मिला मैच का विरोध
एशिया कप क्रिकेट मैच से पहले, शिवसेना (यूबीटी) ने रविवार को महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और जम्मू के कुछ हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया. लोगों से आतंकवाद को प्रायोजित करने वाले पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच का बहिष्कार करने की अपील की थी. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दिल्ली में प्रदर्शन किया. लोगों का भी विरोध देखने को मिला.



